फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ के बाद अब ‘जाते हुए लम्हों’ को लॉन्च किया गया। अनु मलिक और जावेद अख्तर ने फिल्म ‘बॉर्डर’ में इस गीत को बनाया था जो आज भी लोगों के दिनों में ताजा है। अब इसी गीत को मिथून ने नए सिरे से संवारा है। खास बात यह रही कि इस गीत की लॉन्चिंग इवेंट में नौसेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस मौके सुनील शेट्टी ने अहान शेट्टी और अनन्या सिंह के साथ सरप्राइज एंट्री दी जिसके बाद तो यह शाम और भी यादगार बन गया।
लॉन्चिंग इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी को कई बार काफी भावुक होते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि जब अहान फिल्म कर रहे थे तभी मैंने उनसे कहा था कि अहान, यह सिर्फ वर्दी नहीं है। याद रखना। भारत देश अगर प्रगति के लिए जाना जाता है तो यह हमारा देश करेज के लिए भी जाना जाता है और करेज ये ऑफिसर्स हमें देते हैं।
फिल्म का यह नया गीत वीर जवानों और उनके परिवारों के प्रेम और बलिदान को श्रद्धांजलि है। हर सुर और हर पंक्ति जुदाई के दर्द, इंतजार की खामोश मजबूती और अपनों से जुड़े अटूट रिश्ते को बयां करती है।
बता दें, 1997 में आयी जेपी दत्त की फिल्म 'बॉर्डर 2' सुनील शेट्टी स्टारर 'बॉर्डर' की सीक्वल है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित 'बॉर्डर 2' में सनी देओल , वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ के साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी नजर आने वाली हैं। साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और उससे जुड़ी सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
सुने फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘जाते हुए लम्हों’ :