बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी के साथ ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आने वाली फिल्म के लिए फंड जुटाने की कोशिश में अभिनेता से 2.5 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी की गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार दीपक तिजोरी अपनी नई फिल्म के लिए आर्थिक सहयोग तलाश रहे थे। इसी दौरान एक दोस्त ने उनकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से कराई, जिसने खुद को एक म्यूज़िक कंपनी से जुड़ा बताया। फरवरी में उन्हें एक और व्यक्ति से मिलवाया गया, जिसने खुद को फिल्म निर्माता बताया और निवेशक दिलाने का भरोसा दिया। इसके बदले उसने 5 लाख रुपये की मांग की।
बातों में आकर दीपक तिजोरी ने पहली किस्त के तौर पर 2.5 लाख रुपये दे दिए। अभियुक्तों ने एक हफ्ते के भीतर एक नामी कंटेंट कंपनी की ओर से “लेटर ऑफ इंटरेस्ट” देने का वादा किया और इसके लिए एक समझौते पर दस्तखत भी किए। लेकिन न तो कोई दस्तावेज मिला और न ही बाद में अभियुक्तों ने फोन या संदेशों का कोई जवाब दिया।
खुद को ठगा हुआ महसूस करने पर अभिनेता ने पिछले महीने मुंबई के बंगूर नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि तीनों अभियुक्तों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा और मामले की गहन जांच जारी है।