🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

कोलकाता में 5 ठिकानों पर CBI की छापेमारी, क्यों और किस मामले में?

गुरुवार की सुबह कोलकाता में 5 ठिकानों पर एक अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने छापेमारी की।

By Moumita Bhattacharya

Jan 15, 2026 15:11 IST

एक ओर जब चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस की रणनीतियां बनाने वाली कंपनी IPAC के ऑफिस और उसके प्रमुख के घर पर एन्फोर्समेंट डिरेक्टोरेट (ED) की छापेमारी को लेकर पिछले सप्ताह से राज्य में सरगर्मियां बढ़ गयी हैं। गुरुवार को इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है। वहीं दूसरी ओर गुरुवार की सुबह कोलकाता में 5 ठिकानों पर एक अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने छापेमारी की।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार साल 2016 में राजेश्वरी आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमीटेड नामक एक कंपनी ने कुल 5 करोड़ 61 लाख रुपए का कर्ज लिया था। ऋण लेने के मामले में फर्जीवाड़ा और प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि इस घटना में साल 2023 में मामला दायर किया गया है। उस मामले में ही CBI ने कोलकाता में 5 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया।

Read Also | सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ED का आवेदन, राजीव कुमार को किया जाए बर्खास्त

मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के न्यू अलीपुर के प्लॉट नंबर 28 पर मौजूद 'गणेश कोर्ट' नामक एक बहुमंजिला इमारत में छापेमारी के लिए CBI के अधिकारी पहुंचे। बताया जाता है कि इमारत की पांचवीं मंजिल पर एक व्यवसायी रहते हैं, जिनके फ्लैट में CBI के अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान इमारत के बाहर अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात रखा गया था। इसके अलावा भी CBI ने गुरुवार को कोलकाता में 4 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया।

Prev Article
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ED का आवेदन, राजीव कुमार को किया जाए बर्खास्त
Next Article
बड़ा बाजार में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई इंजन

Articles you may like: