🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

“पोंगल किसानों का पर्व है, धार्मिक नहीं” थिरुवल्लुवर दिवस की बधाई पर DMK का अमित शाह पर तीखा प्रहार

थिरुवल्लुवर दिवस की शुभकामनाओं पर DMK का अमित शाह पर हमला, तमिल संस्कृति की समझ पर उठाए सवाल।

By रजनीश प्रसाद

Jan 15, 2026 19:34 IST

चेन्नई : द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के वरिष्ठ नेता टी. के. एस. इलंगोवन ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। इलंगोवन ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने पोंगल के अवसर पर लोगों को ‘थिरुवल्लुवर दिवस’ की शुभकामनाएं देकर तमिल संस्कृति की कमजोर समझ का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि इससे यह साफ होता है कि भाजपा नेतृत्व को तमिल परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों की सही जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि थिरुवल्लुवर दिवस तमिल महीने ‘थाई’ के दूसरे दिन मनाया जाता है जो पोंगल पर्व के दूसरे दिन ‘मट्टू पोंगल’ के साथ पड़ता है। यह दिन महान तमिल कवि-संत थिरुवल्लुवर की स्मृति में मनाया जाता है जबकि पोंगल एक पारंपरिक फसल उत्सव है।

पीटीआई वीडियो से बातचीत में इलंगोवन ने स्पष्ट किया कि पोंगल एक धर्मनिरपेक्ष पर्व है जिसका संबंध सीधे किसानों और कृषि से है। उन्होंने कहा कि पोंगल कोई धार्मिक समारोह नहीं है। यह किसानों के परिश्रम और खेती के महत्व को सम्मान देने का पर्व है।

इलंगोवन ने व्यंग्य करते हुए कहा कि शायद अमित शाह को लगा होगा कि थिरुवल्लुवर भी किसान थे। उन्होंने आगे कहा कि तमिल भाषा और संस्कृति के बारे में उनकी जानकारी बहुत कमजोर है। उन्हें यह तक नहीं पता कि तमिल संस्कृति और जीवनशैली कितनी समृद्ध और गहरी है।

DMK नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री को थिरुवल्लुवर की शिक्षाओं को आत्मसात करने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि थिरुवल्लुवर ने कहा था कि सभी मनुष्य समान रूप से जन्म लेते हैं। कम से कम अब, थिरुवल्लुवर दिवस की शुभकामनाएं देने के बाद उन्हें यह कहना चाहिए कि सभी लोग बराबर हैं। अगर वे ऐसा करते हैं तो हमें खुशी होगी।

इस बयान के बाद तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर केंद्र और राज्य के बीच सांस्कृतिक मुद्दों को लेकर बहस तेज हो गई है।

Prev Article
बीजापुर में 1.41 करोड़ के इनामी 49 नक्सलियों समेत 52 ने डाले हथियार

Articles you may like: