ठाणेः महाराष्ट्र में कर्जत रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना भरने को कहने पर एक वरिष्ठ टिकट चेकिंग कर्मचारी (टीटीई) और उसके सहकर्मी के साथ मारपीट की गयी। मामले में पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना 11 जनवरी को हुई, जब 33 वर्षीय वरिष्ठ टीटीई शमू कल्लू राठौड़ आरक्षित डिब्बे में टिकट जांच कर रहे थे। उन्हें शौचालय के पास 15–20 सामान्य यात्री मिले। उन्होंने उनसे टिकट दिखाने को कहा और जिनके पास टिकट नहीं था, उन्हें जुर्माना भरने की सलाह दी।
एफआईआर के अनुसार, समूह के पाँच लोगों ने राठौड़ के साथ मारपीट की और उन्हें चलती ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी दी। जब राठौड़ के सहकर्मी अवनेश कुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी थप्पड़ मारकर बदसलूकी की गई।
ट्रेन के कल्याण स्टेशन पहुँचने पर सरकारी रेलवे पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने पाँचों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। सभी अभियुक्त मुंबई के वर्ली इलाके के रहने वाले हैं।