चंद्रपुर : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के नागभीड वन क्षेत्र में बाघ के हमले में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम उस समय हुई जब मृतक खेत में काम कर रहा था। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।
रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) भारती बागमारे के अनुसार मृतक की पहचान भाऊराव राउत के रूप में हुई है। वह अपने खेत में काम कर रहा था तभी अचानक जंगल की ओर से आए बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ राउत को घसीटते हुए जंगल के भीतर ले गया। गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट (आरआरयू) की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारियों ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की।
वन विभाग ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि बाघ की गतिविधि हाल के दिनों में इस इलाके में बढ़ी है जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की आशंका भी बढ़ गई है।
चंद्रपुर और आसपास के वन क्षेत्रों में पहले भी बाघों के हमलों की घटनाएं सामने आती रही हैं। वन विभाग ने स्थानीय लोगों को जंगल और उसके आसपास अकेले जाने से बचने, समूह में रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है। साथ ही बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है।