कोलकाता में युवती की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है। प्राथमिक रूप से भले ही इसे अस्वाभाविक मौत का मामला कहा जा रहा था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आखिरकार राज खोल दिए। मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी की दोपहर को मृतका को बेहोशी की हालत में बरामद किया गया।
आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि अस्पताल की ओर से पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। नारकेलडांगा थाना की पुलिस फिलहाल अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवती का नाम पुष्पा कुमारी (22) बताया जाता है। वह नारकेलडांगा थानांतर्गत 18/एच/9 शिवतला लेन में रहती थी। 14 जनवरी की दोपहर को एनआरएस मेडिकल कॉलेज में युवती को बेहोशी की हालत में उसके पिता राज नारायण शाह लेकर पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी।
डॉक्टरों ने उसका इलाज करते समय ही गले पर फंदे का एक निशान पाया। संभावना जतायी गयी है कि गला घोंटकर युवती की हत्या की गयी है। सूत्रों का दावा है कि युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात का उल्लेख किया गया है। हालांकि किसने अथवा क्यों युवती की हत्या की है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
कहीं प्रेम-प्रसंग का कोई मामला तो नहीं है?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 14 जनवरी की दोपहर को पुष्पा के पिता राज नारायण शाह ने अपने पड़ोसी कमल सिंह को फोन पर बताया कि उनकी बेटी बिस्तर पर बेहोश पड़ी हुई है। पुकारने पर भी वह कोई जवाब नहीं दे रही है। इसके बाद ही राज नारायण शाह तुरंत अपनी बेटी को लेकर अस्पताल में पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दायर कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद प्रतिदिन की मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 14 जनवरी को तो कोई मामला दायर नहीं किया गया था लेकिन 15 जनवरी को उनकी पड़ोसी वैजयंती देवी ने शिकायत दर्ज करवायी है। लेकिन हत्या किसने व क्यों की इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
कहीं घर में किसी के न होने का फायदा उठाते हुए कोई युवती के कमरे में तो नहीं घुस गया था? प्रेम प्रसंग की वजह से कहीं हत्या की यह घटना तो नहीं घटी है? इन बातों का पता करने के लिए जांच अधिकारी इलाके के सीसीटीवी फुटेज, युवती के मोबाइल और युवती ने आखिरी बार किससे बात की थी, इन बातों की जानकारी जुटा रही है। बताया जाता है कि पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।