नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित 10वां सेल्फ-डिफेंस विंटर कैंप गुरुवार को समाप्त हो गया। इस कार्यक्रम में लगभग 8,000 लड़कियों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य उन्हें आत्मरक्षा कौशल और आत्मविश्वास सिखाना था।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया प्रशिक्षण सत्रों में कुल 7 हजार 878 छात्रों को बुनियादी आत्मरक्षा तकनीकें, स्थिति की समझ, आत्मविश्वास बढ़ाने वाले अभ्यास और व्यक्तिगत सुरक्षा रणनीतियों की ट्रेनिंग दी गई। कैंप शहर के कई स्थानों पर आयोजित किया गया और प्रशिक्षकों ने ऐसी तकनीकें सिखाई जिन्हें वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
समापन समारोह में विशेष पुलिस आयुक्त (महिला एवं बाल सुरक्षा और सतर्कता) अजय चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज पर्वीन हूडा विशेष अतिथि के रूप में आईं और उन्होंने खेल, अनुशासन और आत्मसशक्तिकरण के अपना अनुभव साझा कर छात्रों को प्रेरित किया।
समापन समारोह में कई प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास बढ़ा और भय पर काबू पाया। माता-पिता ने भी इस पहल की सराहना की और आयोजकों एवं प्रशिक्षकों के प्रयासों को मूल्यवान बताया।
दिल्ली पुलिस नियमित रूप से गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में ऐसे प्रशिक्षण शिविर आयोजित करती है। केवल 2025 में ही दिल्ली पुलिस ने 2 हजार 344 आत्मरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए। जिनसे 4 लाख 29 हजार 987 प्रतिभागियों को लाभ हुआ।