श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन घुसपैठ की घटना सामने आई है। एक ही हफ्ते में तीसरी बार पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने से सीमा पर तनाव बढ़ गया है। सांबा और पुंछ सेक्टर में संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों के बाद भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं।
सेना के सूत्रों के अनुसार, सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे केसो मन्हासन गांव के पास और पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक ड्रोन की संदिग्ध हरकतें देखी गईं। ड्रोन की मौजूदगी जैसे ही रडार पर दर्ज हुई, भारतीय सेना ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया।
ड्रोन दिखाई देते ही सेना ने बिना समय गंवाए अपना ‘काउंटर-यूएएस’ यानी एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर दिया। इसका मकसद ड्रोन को रोकना और उसे निष्क्रिय करना था ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ या तोड़फोड़ की कोशिश नाकाम की जा सके। भारतीय खुफिया एजेंसियां पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही ड्रोन गतिविधियों को लेकर सतर्क हैं। एक हफ्ते में तीन बार ड्रोन मूवमेंट सामने आने से यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की तैयारी तो नहीं है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान घने कोहरे और खराब मौसम का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स की तस्करी की कोशिश करता रहा है। इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए सुरक्षा बलों ने पूरे बॉर्डर इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और निगरानी कई गुना बढ़ा दी गई है। फिलहाल हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।