🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

ASI के म्यूजियम और धरोहर स्थलों के लिए ऑनलाइन बुक करें टिकट, कैसे और कहां?

अब पर्यटक अलग-अलग शहरों में मौजूद ASI की धरोहर स्थलों व म्यूजियम का टिकट ऑनलाइन माध्यम से ही बुक कर सकेंगे।

By Moumita Bhattacharya

Jan 15, 2026 19:43 IST

आर्कियोलॉजीकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के अधीन 170 से ज्यादा धरोहरें और म्यूजियम हैं, जिनके रख-रखाव की जिम्मेदारी ASI पर होती है। इनमें से कई ऐसी धरोहर स्थलें हैं जहां बड़ी संख्या में पर्यटक जाते हैं। इनमें सबसे ऊपर आगरा का ताजमहल होता है। ऐसे म्यूजियम और धरोहर स्थलों के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था होती है।

अब ASI ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) का विस्तार करने का फैसला लिया है। इसके तहत अब पर्यटक अलग-अलग शहरों में मौजूद ASI की धरोहर स्थलों व म्यूजियम का टिकट ऑनलाइन माध्यम से ही बुक कर सकेंगे।

इस बारे में हाल ही में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर जानकारी दी गयी है। बताया गया है कि ASI ने ONDC के अधीन 170 से ज्यादा धरोहरों व म्यूजियम को शामिल किया है।

क्या होगा इसका फायदा?

ONDC के अधीन ASI की 170 से ज्यादा म्यूजियम व धरोहरों के आने से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सुविधा होने वाली है। अब उन्हें लंबी कतारों में लगकर टिकट बुक नहीं करना पड़ेगा। पर्यटक अब ऑनलाइन माध्यम से ही आसानी से घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें आकर्षक छूट का लाभ भी मिलेगा।

कैसे बुक कर सकेंगे ऑनलाइन टिकट?

ऑनलाइन टिकट की बुकिंग के लिए पर्यटकों को अपने ह्वाट्स ऐप से +91 8422889057 नंबर पर Hi लिखकर मैसेज भेजना होगा। यह एक चैट बॉट है जहां आपको आगे की पूरी पद्धति चरणबद्ध तरीके से बतायी जाएगी और आपका बुकिंग भी संभव हो सकेगा। इसके अलावा आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर भी टिकट की बुकिंग का विकल्प उपलब्ध है।

TOI की मीडिया रिपोर्ट में बताया जाता है कि ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक करने वाले प्रत्येक भारतीय को ₹5 और विदेशी नागरिकों को ₹50 की छूट दी जाएगी।

Prev Article
हांगकांग में पहली बार होगा एशिया के 50 बेस्ट रेस्टोरेंट्स 2026 का आयोजन

Articles you may like: