🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

Republic Day Parade 2026 : टिकट बुकिंग कल से शुरू, कितना शुल्क? कहां से खरीदेंगे? जानिए पूरी प्रक्रिया

By Moumita Bhattacharya

Jan 04, 2026 16:33 IST

अगर आप दिल्ली या NCR में रहते हैं या गणतंत्र दिवस के समय काम अथवा घूमने के सिलसिले में दिल्ली के आसपास भी जाने वाले हैं तो यह मौका बिल्कुल मत गंवाए। हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर शान के साथ देश का प्रतिनिधित्व करते हुए परेड का आयोजन किया जाने वाला है।

इस साल पहली बार कई क्षेत्रों से आने वाले स्थानीय पशु भी इस परेड में हिस्सा लेने वाले हैं। गणतंत्र दिवस परेड 2026 के परेड के अलावा फुल ड्रेस रिहर्सल और बिटिंग रिट्रिट सेरीमनी के लिए भी टिकट की बुकिंग कल यानी 5 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली है।

आइए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं -

गणतंत्र दिवस परेड में कौन से जानवर पहली बार नजर आएंगे?

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में अलग-अलग क्षेत्रों के कई स्थानीय पशु पहली बार हिस्सा लेने वाले हैं। इस बार पहली बार कर्तव्य पथ पर जिन पशुओं की उपस्थिति रहेगी उनमें शामिल हैं -

2 बैक्ट्रियन ऊंट

4 जांस्कर खच्चर

4 रैप्टर्स (पक्षी)

10 विशेष प्रजाति वाले भारतीय आर्मी कुत्ते

6 सामान्य मीलिट्री कुत्ते

बता दें, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के बाद 28 जनवरी को बिटिंग रिट्रिट के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल और 29 जनवरी को बिटिंग रिट्रिट सेरीमनी का आयोजन किया जाएगा।

टिकट का शुल्क?

* गणतंत्र दिवस परेड के लिए टिकट दो श्रेणियों में उपलब्ध है। ₹100 और ₹20।

* 28 जनवरी को बिटिंग रिट्रिट के फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट की कीमत ₹20 होगी।

* बिटिंग रिट्रिट सेरीमनी का टिकट शुल्क ₹100 होगा जो 29 जनवरी को आयोजित होगी।

कब से शुरू होगी टिकट बुकिंग?

इन सभी दिनों के लिए टिकट की बुकिंग कल यानी 5 जनवरी से शुरू होने वाली है। टिकटों की बुकिंग 14 जनवरी तक होगी। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। मगर ध्यान रहे, प्रतिदिन टिकट दैनिक कोटा के आधार पर ही उपलब्ध होगा। अगर किसी दिन कोटा के आधार पर सभी टिकट बिक गयी तो आपको अगले दिन का इंतजार करना होगा।

ऑनलाइन कैसे बुक करें टिकट?

गणतंत्र दिवस, फुल ड्रेस रिहर्सल या बिटिंग रिट्रिट सेरीमनी के लिए टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन से की जा सकेगी। इसके लिए आपको रक्षा मंत्रालय के खास वेबसाइट आमंत्रण (Aamantran) पर जाना होगा। यहां तारीख और लोकेशन के आधार पर आप टिकटों की उपलब्धता को भी जांच सकेंगे।

ऑफलाइन टिकट काउंटर और Timing

5 से 14 जनवरी तक ऑफलाइन टिकट काउंटर भी दिल्ली के 6 प्रमुख जगहों पर खुलेंगे। टिकटों की बिक्री के लिए ये काउंटर सुबह 10 से दोपहर 1 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। ऑफलाइन काउंटर से टिकट खरीदने के लिए किसी भी एक ऑरिजिनल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट अथवा केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी फोटो पहचान पत्र को साथ ले जाना अनिवार्य है। उसी फोटो पहचान पत्र को तीनों इवेंट्स के दौरान अपने पास जरूर रखें।

जिन 6 जगहों पर गणतंत्र दिवस परेड के ऑफलाइन टिकट काउंटर कल से खुलने वाले हैं उनमें शामिल हैं -

  1. सेना भवन (गेट नंबर 5 के पास, चहारदिवारी के अंदर)
  2. शास्त्र भवन (गेट नंबर 3 के पास, चहारदिवारी के अंदर)
  3. जंतर मंतर (मुख्य द्वार, चहारदिवारी के अंदर)
  4. पार्लियामेंट हाउस (रिसेप्शन)
  5. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (D ब्लॉक गेट नंबर 3 और 4)
  6. कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (गेट नंबर 8 के पास)
Prev Article
अहमदाबाद रिवर फ्रंट पर शुरू हुआ इंटरनेशनल फ्लावर शो 'भारत एक गाथा', विशेषताएं और कब तक चलेगा?
Next Article
क्या फ्लाइट में पावर बैंक लेकर चढ़ने पर ही लगी रोक? जानिए क्या है DGCA का बदला हुआ नियम!

Articles you may like: