भारतीय रेलवे यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नई-नई सुविधाएं ला रहा है। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्लीपिंग पॉड (Sleeping Pods) की सुविधा को शुरू किया गया है। अब तक कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जहां यह सुविधा उपलब्ध करवा दी गयी है।
अब आंध्र प्रदेश के गुंटूर रेलवे स्टेशन पर भी भारतीय रेलवे ने बहुत ही कम किराए पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा मुहैया करवाया है। इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी आगे दी जा रही है।
भारतीय रेल मंत्रालय के आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट कर इस बारे में विस्तार से जानकारी साझा करने के साथ-साथ फोटो भी शेयर की गयी है। दावा किया जा रहा है कि स्टेशन पर परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों से लेकर अकेली यात्रा कर रही महिला यात्रियों को आरामदायक विकल्प उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश के गुंटूर स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड की सुविधा को शुरू किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 64 बेड वाले स्लीपिंग पॉड में वाइफाइ समेत अन्य कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवायी गयी हैं। गुंटूर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर गेट नंबर 3 के पास स्लीपिंग पॉड की सुविधा मुहैया करवायी गयी है ताकि यात्रियों को आवाजाही करने में सुविधा हो सकें।
दक्षिण मध्य रेलवे का दावा है कि ये स्लीपिंग पॉड खास तौर पर उन यात्रियों के लिए सुविधाजनक होने वाले हैं जिन्हें कनेक्टिंग ट्रेन पकड़नी होगी। दो ट्रेनों के बीच अगर ज्यादा समय का अंतराल रहता है तो यात्री अपनी सुविधा और आवश्यकतानुसार स्लीपिंग पॉड बुक करके आराम कर सकता है।
बताया जाता है कि गुंटूर रेलवे स्टेशन पर 64 बेड वाली स्लीपिंग पॉड की सुविधा उपलब्ध होगी, इसमें 52 सिंगल बेड और 12 डबल बेड वाली है। पॉड में वाइफाइ के अलावा गर्म पानी की आपूर्ति, स्नैक्स बार, काम करने के लिए डेस्क, साफ-सुथरे शौचालय और लॉकर की सुविधा भी दी जा रही है।
किराया बहुत ही किफायती
सिंगल बेड - 3 घंटे के लिए ₹150 और 3 से 24 घंटे के लिए ₹300
डबल बेड - 3 घंटे के लिए ₹250 और 3 से 24 घंटे के लिए ₹500
इसके अलावा कमरे भी उपलब्ध हैं, जिनका 3 घंटे तक का किराया ₹300 और अगर 24 घंटे के लिए बुक करते हैं तो किराया ₹1000 चुकाना पड़ेगा।
Enhancing passenger comfort, Sleeping Pods Facility has been introduced at Guntur Railway Station, Andhra Pradesh, offering safe & affordable short-stay accommodation for passengers, including families & women, with 64 beds, free Wi-Fi & many more amenities. pic.twitter.com/x4TzSAcnMa
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) December 31, 2025