🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

ED को अभिषेक बनर्जी की खुली चुनौती, बोले– 'हमारे पास भी हैं सबूत'

IPAC सर्च केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बीच केंद्रीय एजेंसी पर बरसे तृणमूल नेता।

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by: श्वेता सिंह

Jan 15, 2026 23:32 IST

पश्चिम मेदिनीपुरः आई-पैक (I-PAC) कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तलाशी से जुड़े मामले में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय जांच एजेंसी को सख्त चेतावनी दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्य सरकार I-PAC के प्रमुख प्रतीक जैन के घर और उसके आसपास के इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखेगी।

गुरुवार को नंदीग्राम के सेवाश्रय हेल्थ कैंप से अभिषेक बनर्जी ने कहा, “अगर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है, तो इसमें दिक्कत क्या है? केस चलता रहेगा। मामला खत्म नहीं हुआ है। अगली सुनवाई में फिर से लड़ाई होगी।” इसके साथ ही उन्होंने ED को चेतावनी देते हुए कहा, “हमारे पास भी इस सर्च से जुड़ी कुछ जानकारियां हैं। जो लोग सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में झूठ बोल रहे हैं, अगर भविष्य में हमने कोर्ट की अवमानना का मामला दर्ज कर दोनों अदालतों के सामने कुछ तथ्य पेश किए, तो उन्हें बचने की कोई जगह नहीं मिलेगी।”

गौरतलब है कि जिस दिन I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर और ऑफिस में ED ने तलाशी ली, उसी दिन तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भी सामने आई थीं। आरोप है कि तलाशी के दौरान दोनों जगहों से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए। इसके बाद ED ने अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी की जांच में बाधा डाली गई है।

इसके जवाब में कोलकाता पुलिस और राज्य पुलिस ने ED के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज की हैं। इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने सवाल उठाया था कि I-PAC के सिर्फ कोलकाता कार्यालय की ही तलाशी क्यों ली गई।

अभिषेक ने ED की कानूनी प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, “ED ने एक बार हाई कोर्ट में केस फाइल किया और फिर दोबारा सुप्रीम कोर्ट क्यों गई? ED नहीं चाहता कि इस मामले की सुनवाई हाई कोर्ट में हो। वह अपनी ही दायर की गई याचिका पर रोक लगाने की मांग कर रहा है। हाई कोर्ट में एक दिन केस फाइल करने के बाद 24 घंटे के भीतर ऐसा क्या हो गया कि ED सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और हाई कोर्ट में सुनवाई पर रोक की मांग करने लगी? इसका जवाब ED को ही देना चाहिए।”

डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र की तरह नंदीग्राम में भी गुरुवार से एक हेल्थ कैंप की शुरुआत की गई है। यह वही विधानसभा सीट है, जहां 21वीं विधानसभा चुनाव में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया था, इसलिए यह सीट राजनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जाती है। चुनाव से पहले नंदीग्राम में हेल्थ कैंप लगाए जाने को लेकर उठे सवालों पर अभिषेक बनर्जी ने कहा, “अगर हमने चुनावी दृष्टि से सोचा होता, तो हम उन सभी 77 सीटों पर ऐसे कैंप लगाते, जहां हम चुनाव हार गए थे। यहां के लोगों ने हमारी हेल्पलाइन पर संपर्क किया और स्वास्थ्य सेवाओं की मांग की। हम उस मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

अंत में अभिषेक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव जीतती है, तो यहां हर ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे और शुभेंदु अधिकारी के परिवार के सदस्य भी इलाज के लिए उन शिविरों में आएंगे।

Prev Article
बर्धमान में सराईघाट एक्सप्रेस रुकी, डिब्बे के नीचे से धुआं निकलने से मचा हड़कंप

Articles you may like: