🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

जड़ा शतक : तोड़ा तेंदुलकर-सहवाग का विश्व रिकॉर्ड, फिर भी विराट कोहली ने नहीं मनाया जश्न, क्यों?

जब लगातार विकेट गिरने का दौर चल रहा था तब विराट कोहली क्रीज पर जमे रहे और आखिरकार 93 रनों पर शतक जड़कर उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना डाला।

By Tania Roy, Posted By : Moumita Bhattacharya

Jan 18, 2026 22:34 IST

पिछले कुछ समय से फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगाया। दबाव के समय विराट कोहली के इस शतक ने भारतीय बल्लेबाजी में मानो जान फूंक दी। जिस समय रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर से लेकर केएल राहुल तक अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट चुके थे, ऐसे समय में विराट कोहली मैदान पर ऐसे टिक गए मानो अंगद के पांव।

क्रीज पर जमकर विराट कोहली ने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इसके बावजूद उन्हें किसी तरह का जश्न मनाते हुए नहीं देखा गया।

न्यूज़ीलैंड के 338 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली मैदान में उतरे। एक तरफ से जब लगातार विकेट गिरने का दौर चल रहा था तब कोहली क्रीज पर जमे रहे और आखिरकार 93 रनों पर शतक जड़कर उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना डाला। विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं।

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अब तक कोहली ने जितने भी मैच खेले थे, उसमें वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे। इस मैदान पर अब तक खेले गए उनकी 4 पारियों में से किसी में भी वह अर्द्धशतक भी नहीं जड़ पाए थे। इस मैदान पर उन्होंने कुल मिलाकर मात्र 99 रन ही बनाए थे।

इस बार उन्होंने अपनी पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया बल्कि वनडे मैच में विराट कोहली ने अपना 54वां शतक और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अपना 85वां शतक लगाया। हालांकि इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि कोहली का शतक बनाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि टीम इंडिया लगातार अपने विकेट खो रही थी। जब टीम सिर्फ 28 रन के स्कोर पर थी तब रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली क्रीज पर आए। मैदान पर उनके आने के बाद टीम ने 71 रन पर चार विकेट खो दिए।

यहां भारत की हार पक्की लग रही थी लेकिन थोड़ी देर बाद कोहली को नीतीश कुमार रेड्डी का साथ मिला और उन्होंने स्थिति को संभाला। दोनों ने 88 रनों की अहम पार्टनरशिप खेली। इस पार्टनरशिप के दौरान पहले कोहली और फिर नीतीश दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।

नीतीश कुमार रेड्डी के 53 रन पर आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा भी जल्दी से ड्रेसिंग रूम में लौट गए। उस समय टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 178 रन था। ऐसे मुश्किल समय में हर्षित राणा ने कोहली का साथ दिया। कोहली ने भी उस मौके का फायदा उठाया और आखिर में 91 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस सीरीज के पहले मैच में 93 रन पर आउट होने वाले कोहली इस बार 'नर्वस नाइंटीज' में नहीं फंसे। वह वनडे क्रिकेट में अपने 54वें शतक जड़ने के बाद ही रुके। विराट कोहली ने 108 गेंदों पर 124 रन बनाए। इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

तोड़ा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का विश्व रिकॉर्ड

यह शतक और भी खास है क्योंकि इसके साथ ही विराट कोहली ने एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वे अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं। न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ एकदिवसीय मैच में यह उनका 7वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग (दोनों के 6-6 शतक) को पीछे छोड़ दिया हैं। सिर्फ एकदिवसीय मैच ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी कोहली के नाम अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड हैं।

न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाफ सभी फॉर्मेट में विराट ने कुल 10 शतक लगाए। यह सचिन तेंदुलकर, जो रूट और जैक कैलिस (तीनों के 9-9) से ज्यादा हैं। इसके साथ ही विराट कोहली अब 35 अलग-अलग जगहों पर सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच में शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (34) तोड़ दिया है।

Prev Article
इंदौर के दूषित पानी से बचाव के लिए विराट ने किया विशेष इंतजाम
Next Article
विराट कोहली के शतक पर फिरा पानी, भारत को हराकर सीरीज पर न्यूज़ीलैंड का कब्जा, बदला ODI का इतिहास

Articles you may like: