इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हादसे के बीच इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें मुकाबले के लिए उतरी हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को सिर्फ पिच नहीं, बल्कि पानी पर भी खास ध्यान देना पड़ रहा है।
पहले ही शुभमन गिल ने अपने लिए पानी का विशेष फिल्टर मंगाया था, अब उसी रास्ते पर विराट कोहली भी चल पड़े हैं। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में विराट कोहली होलकर स्टेडियम में सीढ़ियां चढ़ते देखे गये। उनके हाथ में एक कागज का बैग और पीठ पर साधारण बैग था। हाथ में पकड़े बैग में कई बोतलें पानी की थीं।
आम तौर पर विराट अलग से पानी की बोतल अपने साथ नहीं रखते, लेकिन इंदौर की स्थिति को देखते हुए उन्होंने कोई जोखिम नहीं लिया। रिपोर्टों के अनुसार विराट सामान्य पानी नहीं पीते। फिटनेस के लिए वह नेचुरल स्प्रिंग वॉटर पीते हैं, जिसमें अलग से मिनरल्स मिलाए जाते हैं। उनके लिए यह पानी अक्सर फ्रांस से मंगाया जाता है। कभी-कभी उन्हें अल्कलाइन पानी पीते हुए भी देखा गया है।
इससे पहले शुभमन गिल ने 3 लाख रुपये खर्च कर अपने लिए एक विशेष पानी का फिल्टर इंदौर में अपने होटल के कमरे में रखवाया था। वहां से ही वह पानी पी रहे हैं।
मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार, इंदौर में दूषित पानी से आठ लोगों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। हालांकि शहर में कुल 18 मौतों की खबरें आईं, जिनमें आठ मौतें दूषित पानी से हुई और बाकी 10 अन्य कारणों से हुईं। इस घटना में 2,400 से अधिक लोग बीमार भी हुए हैं।