मालदाः मालदा की दो स्कूली छात्राओं की मासूम लेकिन आत्मविश्वास से भरी अपील ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल जीत लिया। शनिवार को मालदा टाउन स्टेशन पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन के दौरान, क्लास 9 की दो छात्राओं- केनिया रॉय और सोमनेत्रा ऋषि ने प्रधानमंत्री से बातचीत की और उन्हें मालदा के मशहूर आम और आमसत्तो भेंट करने की इच्छा जताई।
छात्राओं ने प्रधानमंत्री से कहा कि पिछली बार उन्होंने मालदा के आम खाने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि अभी आम का मौसम नहीं है। उन्होंने बताया कि वे आमसत्तो लाना चाहती थीं, मगर सुरक्षा कारणों से इसकी इजाजत नहीं मिली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बार वे खुद प्रधानमंत्री के घर आम और आमसत्व लेकर जाएंगी। छात्राओं की यह बात सुनकर प्रधानमंत्री मुस्कुरा उठे और उन्हें अपने घर आने का न्योता दे दिया।
शनिवार को नरेंद्र मोदी मालदा टाउन स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्होंने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के साथ-साथ छह अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मालदा की कुछ स्कूली छात्राओं को विशेष रूप से प्रधानमंत्री के साथ ट्रेन यात्रा के लिए चुना गया था। सुबह करीब 10 बजे केनिया और सोमनेत्रा सात-आठ अन्य छात्राओं के साथ ट्रेन के डिब्बे में पहुंचीं। सभी छात्राएं आपस में यह चर्चा कर रही थीं कि प्रधानमंत्री के सामने कौन क्या बोलेगा।
करीब तीन घंटे के इंतजार के बाद दोपहर 1:05 बजे प्रधानमंत्री ट्रेन के डिब्बे में पहुंचे। प्रधानमंत्री को इतने करीब देखकर छात्राएं बेहद उत्साहित और भावुक हो गयीं। बातचीत के दौरान केनिया और सोमनेत्रा ने कहा कि उन्होंने कभी प्रधानमंत्री का घर नहीं देखा है और वे जानना चाहती हैं कि वहां कैसा माहौल होता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौका मिला तो वे मालदा के मशहूर आम, आमसत्तो और शंख प्रधानमंत्री को तोहफे में देंगी।
प्रधानमंत्री ने छात्राओं की बात ध्यान से सुनी और हंसते हुए उन्हें अपने घर आने का न्योता दे दिया। बाद में छात्राओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे उनके फोन नंबर अपने सुरक्षा गार्ड को दे देंगे, ताकि आगे संपर्क किया जा सके।
इस दौरान स्कूल के शिक्षक शुभदीप रॉय और सौविक दास भी छात्राओं के साथ मौजूद थे। उन्होंने छात्राओं और प्रधानमंत्री के बीच हुई बातचीत का पूरा आनंद लिया। इसके अलावा, कई छात्राओं ने प्रधानमंत्री के लिए अपनी बनाई ड्रॉइंग भी भेंट कीं। मालदा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्या मंदिर के क्लास 8 के छात्र दीपांजन मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी बनाई ड्रॉइंग देना उनके लिए बेहद खास अनुभव रहा।
स्कूल के शिक्षक अभिजीत पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से खुलकर बातचीत की और सभी का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान विद्यार्थियों में प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ लेने की होड़ भी देखने को मिली। तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री बाद में 36 विद्यार्थियों के साथ वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में रवाना हुए।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, साउथ मालदा से कांग्रेस सांसद ईशा खान चौधरी और नॉर्थ मालदा से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू भी मौजूद थे।