कोलकाताः विद्यासागर सेतु रविवार सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगा। कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार, 16 जनवरी को एक गाइडलाइन पोस्ट करके इसकी घोषणा की थी। इसी तरह, विद्यासागर सेतु रविवार सुबह से बंद है। गाड़ियां दूसरे रास्ते से जा रही हैं।
विद्यासागर सेतु पर पिछले 8 महीनों से रिपेयर का काम चल रहा है। ब्रिज के बेयरिंग और बार बदलने का काम चल रहा है। ब्रिज के कुल 16 बार में से 8 पर मेंटेनेंस का काम पूरा हो चुका है। हालांकि इसे पिछले कुछ हफ्तों से बंद नहीं किया गया है, लेकिन मेंटेनेंस के काम के लिए आज दोपहर 1 बजे तक ब्रिज पर ट्रैफिक बंद रहेगा।
गाड़ियों के लिए कौन सा दूसरा रास्ता इस्तेमाल होगा?
-AJC बोस रोड के साथ ज़िरत आइलैंड की तरफ से विद्यासागर सेतु की ओर आने वाली सभी गाड़ियों को टर्फ व्यू से डायवर्ट किया जा रहा है। टर्फ व्यू से, गाड़ियां हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से हावड़ा ब्रिज की तरफ जा रही हैं। एक और रास्ता भी है। गाड़ियां हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से दाईं ओर मुड़कर KP रोड पर भी जा रही हैं।
-J&N आइलैंड से KP रोड पर आने वाली गाड़ियों को विद्यासागर सेतु तक जाने के बजाय 11 फर्लांग गेट से हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की तरफ मोड़ा जा रहा है। हेस्टिंग्स से गाड़ियां स्ट्रैंड रोड से हावड़ा ब्रिज की तरफ जा रही हैं।
-खिदिरपुर से CGR रोड पर आने वाली गाड़ियों को विद्यासागर सेतु तक जाने की इजाजत नहीं है। इसके बजाय, उन्हें हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से बाईं ओर स्ट्रैंड रोड होते हुए हावड़ा ब्रिज की तरफ भेजा जा रहा है।
-घोड़ा पास के पास Y पॉइंट के पास रैंप से KP रोड होते हुए विद्यासागर सेतु की तरफ आने वाली गाड़ियों को 11 फर्लांग गेट से रेड रोड से हावड़ा ब्रिज की तरफ भेजा जा रहा है।