🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

अभिषेक बनर्जी ने अधीर चौधरी पर बोला हमला, कहा ‘BJP का एजेंट’

पूर्व MP को बिना नाम लिए कहा ‘गद्दार’, लोगों से वोट विभाजित न करने का अनुरोध किया।

By प्रसेनजीत बेरा, Posted by: श्वेता सिंह

Jan 18, 2026 13:04 IST

बहरामपुरः बहरामपुर की जमीन पर खड़े होकर अभिषेक बनर्जी ने अधीर चौधरी पर हमला बोला और उन्हें ‘BJP का एजेंट’ कहा। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अधीर को हराने के लिए वोटरों को सलाम किया। शनिवार को बहरामपुर में रोड शो के बाद आयोजित एक पब्लिक मीटिंग में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रेसिडेंट पर निशाना साधा।

रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ का जिक्र करते हुए अभिषेक ने कहा कि इस सीट से तृणमूल की जीत अब बस कुछ ही समय की बात है। उन्होंने 2024 के चुनाव में BJP के एजेंट को हराने के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने अधीर चौधरी को ‘BJP का डमी कैंडिडेट’ बताया और कहा कि लोगों ने उन्हें हराकर भूतपूर्व बना दिया है। अभिषेक ने कहा, “मैं आपको नमन करता हूं। मैं आपको सलाम करता हूं।”

इसके अलावा अभिषेक ने बहरामपुर के पूर्व सांसद को बिना नाम लिए ‘गद्दार’ कहा। उन्होंने सवाल उठाया कि अधीर BJP के खिलाफ कभी क्यों नहीं बोलते। उनका सवाल था कि पिछले 12 सालों में क्या किसी प्रदेश कांग्रेस नेता ने मोदी या BJP के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की है ? क्या अधीर चौधरी ने कभी लोगों के सामने SIR की वजह से होने वाली परेशानियों के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधीर सुबह से शाम तक उन पर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर इल्जाम लगाते रहते हैं।

अधीर चौधरी ने उसी दिन कांग्रेस की रैली में अभिषेक पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बहरामपुर बस स्टैंड सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद था और मुर्शिदाबाद, बीरभूम और नदिया की पुलिस वहां तैनात थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इन जिलों से किराए की कारें भरकर लोगों को लाया गया और बसों में बिरयानी परोसी गई ताकि अधिक भीड़ दिख सके। अधीर ने कहा कि लोग अगले चुनाव में इसका जवाब देंगे।

अभिषेक ने यह भी सवाल उठाया कि अधीर ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अभिजीत गंगोपाध्याय (पूर्व जज और वर्तमान BJP सांसद) की वकालत क्यों की थी? उन्होंने कहा कि 2023 में अधीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर अभिजीत चुनाव लड़ते हैं तो वह उन्हें वोट देंगे। अभिषेक ने सवाल किया कि अभिजीत किस पार्टी के लिए लड़े थे? फिर अधीर जैसे BJP के डमी कैंडिडेट को आप लोग क्यों चुनेंगे?

अभिषेक ने लोगों से अपील की कि मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस का बेस मजबूत रखने के लिए वोट न बांटें। उन्होंने कहा कि जैसे जनता 2021 से एकजुट है, वैसे ही एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि BJP हर जगह जीतती है, लेकिन बंगाल में लगातार तृणमूल से हार रही है और यह ट्रेंड नहीं बदलना चाहिए। अभिषेक ने 2026 के लोकसभा चुनाव के लिए मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस का 22-0 का टारगेट भी घोषित किया।

Prev Article
बेलडांगा की घटना को हवा दे रहे हैं 'नए गद्दार', बहरमपुर के रोड से अभिषेक बनर्जी ने बोला हमला

Articles you may like: