शनिवार को राज्य की राजनीति में काफी सरगर्मियां तेज रही। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदह में जनसभा को संबोधित किया तो वहीं दूसरी ओर बहरमपुर में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा और एक नया 'गद्दार' मुर्शिदाबाद के बेलडांगा की घटना को हवा दे रहे हैं।
शनिवार को रोड शो के बाद अभिषेक ने मोहना बस स्टैंड के पास पथसभा को संबोधित किया। अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'मुझे पता चला कि जो घटना घट रही है, उसे भाजपा के बाबुओं ने हवा दी है। इस जमीन पर एक और नया गद्दार पैदा हो गया है।'
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके के एक प्रवासी मजदूर अलाउद्दीन शेख की मौत झारखंड में होने की जानकारी सामने आयी है। इस वजह से शुक्रवार की सुबह से ही बेलडांगा में माहौल गरमा गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग 12 और रेल सेवाओं को ब्लॉक कर दिया गया था। भीड़ ने ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की।
शनिवार को भी इलाके में शांति नहीं आयी और कई बार माहौल तनावपूर्ण बन गया। गुस्साई भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। अभिषेक बनर्जी ने बताया कि ऐसी स्थिति में मुर्शिदाबाद के स्थानीय नेताओं ने रोड शो और प्रचार अभियान को टालने का अनुरोध किया था।
"The sudden unrest in Murshidabad is created by none other than the @BJP4India and a new traitor Humayun Kabir.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 17, 2026
I got to know that this was fueled and supported by the BJP. It is very important to uproot these traitors, democratically!"
-Shri @abhishekaitc pic.twitter.com/oEijHk0tIZ
नाम लिए बगैर हुमायूं कबीर पर साधा निशाना
अभिषेक बनर्जी ने नाम तो नहीं लिया, लेकिन तृणमूल नेताओं का दावा है कि उन्होंने रेजिनगर के पूर्व तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर पर ही अपना निशाना साधा है। अभिषेक बनर्जी ने रोड शो में कहा, "अगर मैं आज यहां नहीं आता तो उन गद्दारों को ऑक्सीजन मिल जाती। इस घटना के पीछे प्रत्यक्ष तौर पर एक नया गद्दार मदद और बढ़ावा दे रहा है।"
पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी जो लंबे समय से इस सीट से जीत रहे थे, को तृणमूल के उम्मीदवार यूसुफ पठान ने हरा दिया था। इस बात की याद दिलाते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि आपने एक गद्दार को वापस भेज दिया है, दूसरा गद्दार सामने आ गया है। इसके खिलाफ गणतांत्रिक कदम उठाने होंगे। मुर्शिदाबाद को उन लोगों के खिलाफ एकजुट होना होगा जो धर्मों के बीच बंटवारा करते हैं और लोगों को लोगों के खिलाफ ही खड़ा करते हैं।
बांटने वाली राजनीति का बोया गया बीज तो मजबूत होगी भाजपा
कभी NRC के विरोध में आंदोलन, कभी वक्फ संशोधन एक्ट विरोधी आंदोलनों ने मुर्शिदाबाद में माहौल को बार-बार तनावपूर्ण बनाया है। इसके साथ ही दूसरे राज्यों में मुर्शिदाबाद के प्रवासी मजदूरों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। हालांकि अभिषेक बनर्जी ने मुर्शिदाबाद की जनता को शांति और व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, 'अगर यहां किसी भी बूथ पर कोई भी भाजपा की बांटने वाली राजनीति के बीज बोएगा तो मुर्शिदाबाद कमजोर होगा और भाजपा मजबूत होगी।'
"Nirbachan Commission = NIRJATAN Commission"
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 17, 2026
-Shri @abhishekaitc pic.twitter.com/xVD3OHJpp5
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बेलडांगा के प्रवासी मजदूर अलाउद्दीन शेख की मौत की खबर मिलते ही उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री के ऑफिस से संपर्क किया गया और घटना की जांच और कार्रवाई करने को कहा गया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासियों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर की भी घोषणा की। अभिषेक ने यह भी कहा कि सरकार ने अलाउद्दीन शेख की पत्नी को नौकरी और उनके परिवार को आर्थिक मदद देने का वादा किया है।
बेलडांगा घटना के साथ ही अभिषेक बनर्जी ने अपने संबोधन में SIR सुनवाई के लिए लोगों को परेशान किए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि मालदह और मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में खासतौर पर अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है। अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग पर कटाक्ष कर उसे 'यातना कमीशन' कहकर भी मजाक उड़ाया।