🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर हमले की आशंका! पुरानी घटना से सबक लेकर RPF ने थाना को पत्र लिखकर चेताया

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर हो सकता है हमला? की जा सकती है पत्थरबाजी? RPF ने जतायी आशंका

By Moumita Bhattacharya

Jan 17, 2026 14:07 IST

उद्घाटन के बाद ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर किया जा सकता है हमला! पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को मालदह में न सिर्फ जनसभा को संबोधित करने वाले हैं बल्कि वह मालदह टाउन स्टेशन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया। लेकिन उद्घाटन के बाद ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर हमले की आशंका जतायी गयी है।

किसने जतायी आशंका?

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के उद्घाटन के बाद ही उसपर हमले की आशंका जतायी है। इस बाबत RPF की तरफ से कालियाचक थाना में पत्र लिखकर चेताया भी गया है। कालियाचक थाना के IC को लिखे इस पत्र में RPF ने कालियाचक थानांतर्गत उन सभी इलाकों के बारे में बताया है जहां वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर हमला होने की आशंका जतायी जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले मालदह के हरिश्चंद्रपुर और बिहार से सटे स्टेशनों में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया गया था। ऐसी घटना दोबारा न घटे, इसे ध्यान में रखते हुए ही RPF ने स्थानीय थाना को सतर्क किया है।

मुर्शिदाबाद जिले के जिन इलाकों में पत्थरबाजी की आशंका जतायी गयी है उनमें शामिल है -

  1. सांकोपाड़ा
  2. न्यू फरक्का
  3. बल्लालपुर
  4. धुलियान
  5. बासुदेवपुर
  6. तिलडांगा
Prev Article
महाकाल मंदिर का शिलान्यास कर ममता बनर्जी ने भाजपा को दी 'अच्छे कर्म' करने की सलाह
Next Article
वंदे भारत स्लीपर से लेकर अमृत भारत एक्सप्रेस तक...पीएम मोदी ने कौन सी ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी?

Articles you may like: