नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की फाइनेंशियल रिपोर्ट शुक्रवार शाम को जारी की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अंतर्गत कई सेगमेंट के व्यवसाय आते हैं। इनमें जियो के कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कुल मिलाकर रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेन्यू काफी बढ़ा है। नेट प्रॉफिट भी बढ़ा है लेकिन यह रेवेन्यू की तुलना में कम है।
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 0.56 प्रतिशत बढ़कर 18 हजार 645 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं रेवेन्यू एक साल पहले की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 2.69 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा मुकेश अंबानी की कंपनी का EBITDA 6 प्रतिशत बढ़कर 50 हजार 932 करोड़ रुपये हो गया है।
रिलायंस के विभिन्न व्यवसायों में ऑल-राउंड ग्रोथ जियो में देखने को मिली है। 2025 के आखिरी तीन महीनों में इस व्यवसाय से 37 हजार 262 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में 12.7 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही नेट प्रॉफिट भी 11.2 प्रतिशत बढ़कर 7 हजार 629 करोड़ रुपये हो गया है। EBITDA में 16.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। EBITDA मार्जिन 170 बेसिस पॉइंट बढ़ा है। इसके अलावा एवरेज रेवेन्यू पर यूजर बढ़कर 213.7 रुपये हो गया है, जो एक साल पहले 211.4 रुपये था। पिछले साल के आखिरी तीन महीनों में जियो के 89 लाख सब्सक्राइबर बढ़े हैं।
जियो की तरह ही रिलायंस रिटेल का कारोबार भी तेजी से बढ़ा है। रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 9.2 प्रतिशत बढ़ा है और नेट प्रॉफिट 2.7 प्रतिशत बढ़ा है। ऑयल-टू-केमिकल कारोबार में भी वृद्धि हुई है। इस सेगमेंट का रेवेन्यू 8.4 प्रतिशत बढ़ा है हालांकि इस सेगमेंट में निर्यात 1.2 प्रतिशत घटा है। इसके मुकाबले ऑयल एंड गैस सेगमेंट का रेवेन्यू 8.4 प्रतिशत कम हुआ है। इसके साथ ही EBITDA और EBITDA मार्जिन में भी गिरावट आई है।