नई दिल्ली : मुश्किल आर्थिक हालात के बावजूद यूको बैंक ने अच्छी प्रगति जारी रखी है। बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025–26 के नौ महीनों (31 दिसंबर तक) में बैंक का शुद्ध मुनाफा 15.65 प्रतिशत बढ़कर 739 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पिछले साल इसी समय यह मुनाफा 639 करोड़ रुपये था।
बैंक के कुल कारोबार में भी बढ़ोतरी हुई है। इस साल कुल कारोबार 13.25 प्रतिशत बढ़कर 5,53,680 करोड़ रुपये हो गया। इसमें जमा राशि में 10.64 प्रतिशत और ऋण वितरण में 16.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
खास तौर पर रिटेल, कृषि और छोटे उद्योग (MSME) क्षेत्र में बैंक ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस क्षेत्र में ऋण 25.86 प्रतिशत बढ़कर 1,43,919 करोड़ रुपये हो गया। होम लोन और कार लोन में हुई वृद्धि ने भी बैंक की आय को मजबूत किया है।
संपत्ति की गुणवत्ता यानी एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.91 प्रतिशत से घटकर 2.41 प्रतिशत रह गया है, जबकि नेट एनपीए केवल 0.36 प्रतिशत पर है। इसका मतलब है कि बैंक के लिए जो ऋण जोखिम थे, वे काफी कम हो गए हैं।
बैंक की पूंजी स्थिति भी मजबूत है। इसका कैपिटल एडेक्वेसी रेशियो 17.43 प्रतिशत है, जो नियामक मानकों से बेहतर है और आगे विकास के लिए अच्छा आधार देता है।
यूको बैंक की कुल 3,329 शाखाएं हैं, जिनमें से करीब 61 प्रतिशत ग्रामीण और छोटे शहरों में हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ी है और सरकार के वित्तीय समावेशन अभियान को भी मदद मिली है।
कुल मिलाकर, यूको बैंक ने न सिर्फ मुनाफा बढ़ाया है, बल्कि ऋण वितरण, एसेट क्वालिटी और ग्रामीण विस्तार में भी संतुलित प्रदर्शन किया है, जो बैंक की मजबूत और स्थिर वित्तीय स्थिति को दिखाता है।