नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ऑनलाइन IMPS लेनदेन के नियमों में बदलाव ला रहा है। अब तक देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक 5 लाख रुपये तक के IMPS लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेता था। लेकिन 15 फरवरी से इस नियम में बदलाव आएगा। 25,000 रुपये से अधिक का लेनदेन करने पर सेवा शुल्क देना होगा। हाल ही में बैंक की ओर से एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
IMPS एक तरह का पैसे लेनदेन का माध्यम है। SBI के इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और YONO ऐप के माध्यम से ऑनलाइन IMPS किया जा सकता है। इसके अलावा बैंक की शाखा में जाकर भी इस पद्धति से पैसे एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं। हालांकि बैंक शाखा के माध्यम से IMPS के शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल ऑनलाइन IMPS नियमों में ही बदलाव आया है।
25 हजार रुपये से अधिक से 5 लाख रुपये तक के ऑनलाइन IMPS में सेवा शुल्क लगाया जाएगा। 25 हजार रुपये से 1 लाख रुपये के IMPS के लिए सेवा शुल्क 2 रुपये प्लस GST लिया जाएगा। 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये के IMPS के लिए शुल्क 6 रुपये प्लस GST देना होगा। 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के IMPS के लिए शुल्क देना होगा 10 रुपये प्लस GST। स्टेट बैंक में एक दिन में अधिकतम 5 लाख रुपये का लेनदेन IMPS के माध्यम से किया जा सकता है।