नई दिल्ली : 25 साल बाद बजट की वजह से रविवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। वैसे तो केंद्रीय बजट पेश करने के दिन आमतौर पर बाजार के ‘सीज़न्ड प्लेयर’ से लेकर उत्साही आम जनता तक सभी एक पैर पर खड़े रहते हैं।
केंद्रीय वित्तमंत्री की ओर से किसी मामले में थोड़ी भी केंद्रीय ‘इंसेंटिव’ की झलक मिलते ही उस सेक्टर की कंपनियों में निवेश शुरू हो जाता है। वहीं प्री‑बजट अटकलों में बाजार में देश के जिन क्षेत्रों में केंद्रीय अनुकूलता का संकेत मिलता है, उन्हें भी कई लोग टारगेट करते हैं। बजट पेश होने के दौरान जैसे ही वित्तमंत्री की ओर से आवंटन की घोषणा होती है, तुरंत काउंटर पर ट्रेडिंग शुरू हो जाती है। हालांकि पिछले तीन केंद्रीय बजट पेश होने वाले दिनों में दालाल स्ट्रीट में ऐसा खास रिएक्शन देखने को नहीं मिला।
चालू वर्ष में बजट पेश करने के लिए निर्धारित दिन 1 फरवरी रविवार था। जिस कारण पहले अटकलें शुरू हुई थीं कि क्या छुट्टी वाले दिन केंद्रीय बजट पेश नहीं करके वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को सप्ताह की शुरुआत में बजट प्रस्ताव पेश करेंगी? लेकिन उस अटकल को खारिज करते हुए हाल ही में केंद्रीय सरकार ने बताया कि बजट संसद में रविवार को ही पेश किया जाएगा। इस घोषणा के बाद ही सभी के मन में सवाल था कि उस दिन शेयर बाजार प्राधिकरण बाजार को सामान्य रूप से खोलेंगे या बंद रखेंगे अर्थात किस दिशा में आगे बढ़ेंगे?
शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि बजट पेश होने के दिन बाजार खुला रहेगा। यह अन्य दिनों की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहेगा। उल्लेखनीय है कि उस दिन वित्तमंत्री ने सुबह 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट प्रस्ताव पेश करने की बात की है। पिछले साल 1 फरवरी, शनिवार था। उस दिन भी शेयर बाजार खुला रखा गया था। इससे पहले साल 2000 में आखिरी बार रविवार को बजट पेश किया गया था।
(समाचार एइ समय कहीं भी निवेश के लिए सलाह नहीं देता। शेयर बाजार या किसी भी मामले में निवेश और पूंजी लगाने में जोखिम होता है। इसलिए पहले अच्छी तरह अध्ययन और विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक है। यह खबर शिक्षा संबंधी और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।)