बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'धुरंधर' की धुआंधार पारी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म में अगर किसी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह है रहमान डकैत की। सोशल मीडिया पर न सिर्फ इस किरदार को निभा रहे अक्षय खन्ना के डांस मूव्य वायरल हो रहे हैं बल्कि इसे लेकर यह भी चर्चाएं हो रही हैं कि इस तरह से भी कमबैक किया जाता है।
पहले पार्ट के बाद ही अब दर्शक बेसब्री से 'धुरंधर' के सिक्वल यानी 'धुरंधर 2' का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है लेकिन...
नहीं हो रही अक्षय खन्ना के साथ शूटिंग
Pinkvilla की मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म 'धुरंधर 2' के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है लेकिन अक्षय खन्ना के साथ इस फिल्म की कोई शूटिंग नहीं की जा रही है। हालांकि 'धुरंधर' के सिक्वल में अक्षय खन्ना महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं, लेकिन उनके साथ शूटिंग नहीं की जा रही है।
दरअसल, फिल्म 'धुरंधर 2' में अक्षय खन्ना यानी रहमान डकैत की जितने भी सीन्स होंगे उनकी शूटिंग फिल्म के पहले पार्ट यानी 'धुरंधर' के समय ही कर ली गयी थी। सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि फिल्म 'धुरंधर 2' में रहमान डकैत के अधिकांश सीन्स फ्लैशबैक में ही दिखाए जाएंगे। इसलिए फिल्म के पहले पार्ट से ही अक्षय खन्ना के हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली गयी थी।
क्या 'धुरंधर 2' की रिलीज टली?
मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के निर्देशक आदित्य धर इस समय 'धुरंधर 2' का ट्रेलर बनाने में व्यस्त हैं, जिसे फरवरी के अंत तक लॉन्च करने की संभावना जतायी गयी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक : अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' के साथ 'धुरंधर 2' के डेट्स टकराने वाले हैं।
इस वजह से 'धुरंधर 2' के रिलीज को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है। हालांकि आज तक की मीडिया रिपोर्ट में फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर के हवाले से बताया गया है कि फिल्म को उसके निर्धारित समय पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज पोस्टपोन नहीं हो रही है।
इस बात की पुष्टि करते हुए मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आदित्य धर ने इंस्टाग्राम पर एक फैन की स्टोरी को रि-पोस्ट करके लिखा था, 'बहुत प्यारा। धन्यवाद। 19 मार्च को सिनेमाघरों में मिलते हैं।' इससे यह स्पष्ट हो गया कि फिल्म 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में एक बार फिर से धमाल मचाने आ रही है।