🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

दोस्त से नजदीकियां बनी मौत की वजह : ऑनर किलिंग में भाई ने बहन की कर दी हत्या!

नारकेलडांगा में युवती की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस की प्राथमिक जांच में ऑनर किलिंग की संभावना जतायी जा रही है।

By Moumita Bhattacharya

Jan 18, 2026 21:58 IST

ऑनर किलिंग? भाई के दोस्त के साथ प्रेम-संबंध परिवार को स्वीकार नहीं था इस वजह से बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी! यह घटना खाप पंचायत की नहीं बल्कि कोलकाता की बतायी जा रही है। नारकेलडांगा में युवती की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस की प्राथमिक जांच में कुछ ऐसा ही सामने आ रहा है। क्या पुष्पा कुमारी ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ गयी है? पुलिस को आखिर क्यों लग रहा है ऐसा?

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के बाद से ही युवती का भाई फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गत 14 जनवरी को नारकेलडांगा में दोपहर को घर में अपने कमरे की बिस्तर पर 22 वर्षीया पुष्पा कुमारी बेहोशी की हालत में बरामद की गयी थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गयी है। नारकेलडांगा थाना की पुलिस और लालबाजार जासूसी विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी।

Read Also | कोलकाता में युवती की रहस्यमयी मौत! पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले ऐसे राज कि हर कोई रह गया दंग

जांच में पता चला कि घटना से पहले युवती का भाई घर में था लेकिन शव बरामद होने के बाद से वह फरार बताया जाता है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवती के पिता राज नारायण शाह का अपना व्यवसाय है। वह नारकेलडांगा में एक कमरा किराए पर लेकर रहते हैं। मूल रूप से वह बिहार के रहने वाले हैं। उनका परिवार बिहार में ही रहता था।

वहीं अपने भाई के दोस्त और पूर्व परिचित एक युवक के साथ पुष्पा कुमारी का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था लेकिन भाई और चाचा इस रिश्ते के घोर विरोधी थे। भाई ने अपनी बहन को दोस्त से दूर रहने की सलाह भी दी थी लेकिन पुष्पा ने बात नहीं मानी। इसे लेकर ही घर में विवाद शुरू हो गया था।

अनुमान लगाया जा रहा है कि जाति को लेकर ही इस विवाद की शुरुआत हुई हो सकती है। इधर कोलकाता में अकेले रह रहे पुष्पा के पिता बीमार पड़ गए। तब पिता की देखभाल के लिए पुष्पा कोलकाता आयी। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी समय गुजरात में काम करने वाला युवती का भाई भी कोलकाता आया।

संभावना है कि घटना वाले दिन दोनों भाई-बहनों में फिर से दोस्त और उसके साथ रिश्ते को लेकर झगड़ा हुआ होगा। इसी दौरान भाई ने संभवतः अपनी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी। किसी के आने से पहले ही वह घर छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाश में जांच अधिकारी पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रहे हैं।

Prev Article
CJI सूर्यकांत की उपस्थिति में हाई कोर्ट में हुआ मिट्टी कैफे के आउटलेट का उद्घाटन
Next Article
गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखेगा बंगाल का टैब्लो, क्या होगा थीम?

Articles you may like: