कराची (पाकिस्तान) : कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने के बाद कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस आग के कारण कॉम्प्लेक्स का पिछला हिस्सा ढह गया। एआरवाई न्यूज ने रविवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार आग पर लगभग 60–70 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है, लेकिन तलाशी और बचाव अभियान जारी है क्योंकि आशंका है कि अब भी कई लोग इमारत के अंदर फंसे हो सकते हैं। यह आग शनिवार रात करीब 10 बजे कराची के एम.ए. जिन्ना रोड स्थित गुल प्लाजा की दुकानों में लगी थी। एआरवाई न्यूज ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी की भी मौत हो गई।
साउथ डीआईजी पुलिस के हवाले से बताया गया कि फिलहाल 38 लोग लापता हैं और उन्हें तलाशने के लिए विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। यह भी पुष्टि की गई कि छह शव बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं, जबकि 22 घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
गुल प्लाजा ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर कासिम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अनुमानतः 80 से 100 लोग अब भी इमारत के अंदर हो सकते हैं। उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि कराची के प्रमुख कर-भुगतान करने वाले बाजारों में से एक को खंडहर में बदल दिया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि व्यापारियों ने स्वयं 200 से 250 लोगों को बचाया।
उन्होंने आगे बताया कि दमकल विभाग की टीमें बार-बार पानी और डीज़ल की कमी से जूझ रही थीं और अंदर फंसे लोगों की ओर से मदद के लिए लगातार हताश कॉल आ रही थीं। एआरवाई न्यूज के अनुसार, कुछ लोग धुएं के कारण बीमार पड़े, जबकि अन्य अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति में घायल हो गए। दमकल अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आग अब भी फैल रही है और इसकी तीव्रता के कारण इसे तुरंत पूरी तरह नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने यह जानकारी दी है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को तत्काल सहायता प्रदान करने तथा घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंध के मुख्यमंत्री तथा कराची के मेयर को बचाव और अग्निशमन कार्यों के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने तथा घटना की पारदर्शी जांच कराने के निर्देश दिए।