सर्गोधा/ग्वादरः पाकिस्तान में पंजाब और बलोचिस्तान प्रांत में सड़क हादसों ने शनिवार को कहर बरपाया। सर्गोधा जिले के कोट मोमिन में कोहरे के कारण एक ट्रक गैलापुर पुल से गिर गया, जिसमें 14 लोग मारे गए और 9 घायल हुए। मृतकों में छह बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं। ट्रक में सवार ज्यादातर लोग एक विस्तारित परिवार के सदस्य थे, जो इस्लामाबाद से फैसलाबाद में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
पंजाब इमरजेंसी सर्विसेज़ रिस्क्यू 1122 के प्रवक्ता ने बताया कि मोटरवे को कोहरे के कारण बंद होने के चलते ट्रक चालक ने लोकल रास्ता लिया। कोहरे के कारण कुछ नजर नहीं आने से वाहन पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक पुल से एक सूखे नाले में गिर गया। घायलों को कोट मोमिन सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, बलोचिस्तान के ग्वादर के पास मकरान कोस्टल हाइवे पर एक पैसेंजर कोच पलट गया। पुलिस के अनुसार, यह कोच जिवानी से कराची जा रहा था और अधिक गति के कारण हादसा हुआ। इस घटना में नौ लोग मारे गए और 15 घायल हुए।
पंजाब में लगातार घने कोहरे के कारण रात और सुबह के समय मोटरवे और प्रमुख सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। पाकिस्तान में सड़क हादसे आम हैं, जिनके पीछे तेज रफ्तार, थके हुए चालक, खराब लाइसेंस नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी मुख्य कारण माने जाते हैं।
पिछले महीने, 31 दिसंबर को भी पंजाब के झंग-फैसलाबाद रोड पर एक बस और वैन की आमने-सामने टक्कर में 14 यात्रियों की मौत हुई थी और 16 घायल हुए थे।