अपने ही घर का ट्रैक्टर बना काल

By एलिना दत्ता, Posted by: लखन भारती

Dec 05, 2025 23:42 IST

धान कटने के बाद आलू की खेती के लिए जमीन तैयार करने का काम चल रहा था। उसी समय ट्रैक्टर से गिरकर फावड़े से कटने से 11वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृत छात्र का नाम सुप्रीत माहिजी (18) है। उसका घर पश्चिम मेदिनीपुर के केशपुर ब्लॉक के आनंदपुर थाना के बांकाझेटा इलाके में है। सुप्रीत स्थानीय टेघरी हाईस्कूल में ग्यारहवीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार को घर के पास की अपनी जमीन पर यह दर्दनाक दुर्घटना घटी। खबर पाकर घटनास्थल पर आनंदपुर थाना की पुलिस पहुंची। शव को बरामद कर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा दिया गया।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि उस दिन सुप्रीत की जमीन पर ट्रैक्टर चल रहा था। ट्रैक्टर भी उसका अपना ही था। चालक के बगल में सुप्रीत बैठा था। अचानक नियंत्रण खो देने के कारण वह चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। सीधे ट्रैक्टर के रोटावेटर पर गिरा। उस चोट में गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत ट्रैक्टर को रोका गया और उसे निकाला गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। आनंदपुर थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। घटना से इलाके में शोक की छाया छा गई है। पुलिस ने एक असामान्य मृत्यु का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Prev Article
पाकिस्तान जेल में बंद बंगाल के मछुआरे की मौत

Articles you may like: