ट्रेन से कंसावती में कूदा जादवपुर विश्वविद्यालय का छात्र, मौत को लेकर रहस्य

By सायनी जोआरदार, Posted by: लखन भारती

Oct 29, 2025 16:17 IST

कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के एक छात्र ने ट्रेन से ही नदी में छलांग लगा दी। बुधवार की सुबह पुलिस ने उसकी लाश बरामद की। छात्र का नाम सोहम पात्र है। उसकी उम्र 20 साल है। कंसावती नदी से उसकी लाश बरामद की गयी है। वह जादवपुर विश्वविद्यालय के कला विभाग में तीसरे साल का छात्र था। घर बांकुड़ा में है। सोहम की मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को सोहम अपनी मां के साथ बांकुड़ा अपने घर लौट रहा था। ट्रेन मेदिनीपुर स्टेशन में प्रवेश करने से पहले कांसाई हॉल्ट के पास धीमी हुई। उस समय छात्र की मां ट्रेन के टॉयलेट में गई थी। वापस आकर उसने देखा कि बेटा सोहम सीट पर नहीं है। कुछ यात्रियों ने महिला को बताया कि लड़का ट्रेन के दरवाजे के पास गया था। इसके बाद सोहम का कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह मेदिनीपुर शहर के पास कांसाई नदी से शव बरामद हुआ।

स्थानीय लोगों के सहयोग से रेल पुलिस और जिला पुलिस ने शव बरामद किया। सोहम किसी तरह ट्रेन से गिरा या नदी में कूदा इसकी जांच पुलिस कर रही है। थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

रेल पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार दोपहर को हावड़ा-आद्रा शिरोमणि एक्सप्रेस से सोहम घर लौट रहा था। पुलिस को संदेह है कि ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर संतुलन न संभाल पाने से सोहम नदी में गिर गया हो। रात में ही रेल पुलिस की ओर से नदी में सोहम की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन बुधवार की सुबह उसकी लाश नदी से बरामद हुई।

सोहम की मां और परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हो गए हैं। इस दिन शव बरामद होने के बाद सोहम के मां-बाप ने कहा कि इस समय कुछ नहीं कह सकते। क्या हुआ है वह पुलिस बताएगी। हमें किसी पर कोई संदेह नहीं है। रैगिंग का कोई सवाल ही नहीं है। मेरे बेटे को सभी प्यार करते थे।

Prev Article
कोर्ट के आदेश पर नौकरी गंवाने वाली शिक्षिका की तमलुक में हुई मौत, रहने लगी थी बीमार

Articles you may like: