वायरल वीडियो: मुठभेड़ में घायल डाकू ने महिला पुलिस अधिकारी के पैरों में गिरकर मांगी माफी

By अमर्त्य लाहिड़ी, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Sep 23, 2025 20:40 IST

गाजियाबादः देवीपक्ष शुरू हो गया है। देवीपक्ष के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस बल ने भी सिंहनी का रूप धारण कर लिया। अपराधियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर जिले में मुठभेड़ को अंजाम दे रही है। अब महिला पुलिस भी इस दल में शामिल हो गई। सोमवार रात को गाजियाबाद जिले के एक महिला थाने की पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने डकैती, चोरी और छीनाझपटी में शामिल एक अपराधी को गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार किया।


एक वायरल वीडियो में मुठभेड़ में घायल अपराधी को रोते और महिला पुलिस अधिकारियों के पैरों में गिरकर माफी मांगते देखा गया। बिल्कुल देवी दुर्गा के त्रिशूल की चोट खाने के बाद महिषासुर की तरह। महिला पुलिसकर्मियों को कहते सुना गया, 'अब पुलिस पर गोली चलाएगा? क्यों चलाई थी?' बाद में महिला पुलिसकर्मियों के कंधे का सहारा लेकर ही वह अपराधी पुलिस जीप में बैठ पाया।

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई, वहां चेकिंग चल रही थी। जितेंद्र नाम का वह अपराधी स्कूटी लेकर आ रहा था। महिला पुलिस बल को देखते ही वह स्कूटी घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन फिसलकर गिर गया। उसके बाद ही उसने महिला पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर गोली चलायी। महिला पुलिसकर्मियों ने जवाबी गोलीबारी की तो उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया। उसे इलाज के लिए पुलिस की निगरानी में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाजियाबाद की सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पांडे ने बताया कि अपराधी से पुलिस चोरी का बहुत सा सामान बरामद किया है, जिसमें एक स्कूटी, एक मोबाइल फोन, एक टैबलेट और एक अवैध हथियार और कई कारतूस शामिल हैं।

Prev Article
बहराइच में तीन महीने के शिशु को मां की गोद से खींचकर ले गया भेड़िया
Next Article
कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर यूपी में सख्ती: नमूना जांच, बच्चों को देने के सम्बंध में गाइडलाइन

Articles you may like: