उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में नवरात्रि के अंतिम दिन (नवमी) कन्या भोज के दौरान 6 बच्चे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का मच गई। यह घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित आदर्श नगर जोगीपुरा का बताया जाता है।
यहां सुभाष राजपूत के घर पर कन्या पूजन और भोज में शामिल होने के लिए मुहल्ले के कुछ बच्चे पहुंचे थे। बताया जाता है कि उनके घर से सटी हुई एक हाईटेंशन तार गुजर रही है। इस तार से ही अचानक घर में करंट उतर आया। इस करंट की चपेट में आकर 6 बच्चे झुलस गए।
5 घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि एक गंभीर रूप से घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल होने वाले बच्चों में प्रवीण, शिवांगी, हिमांशी, दुर्गेश और वैष्णवी शामिल हैं।
बताया जाता है कि इस हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी जिला अस्पताल पहुंचे। हालांकि उस समय घायल बच्चों के इलाज को लेकर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हो गयी। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हंगामे की जानकारी मिलते ही सीएमओ मनजीत सिंह, सीएमएस सूर्य प्रकाश, एसडीएम सदर राजबहादुर पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे।