इश्क में ऐसा भी : प्रेमी के साथ फरार हुई दो पोतों की दादी, कैश और जेवर भी ले उड़ी

एक 40 वर्षीय महिला, जो दो बेटों की मां और दो पोतों की दादी है, अपने पति, बेटे-बहुओं और पोतों को छोड़कर अपने 35 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

By डॉ.अभिज्ञात

Oct 03, 2025 21:08 IST

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है। इस अजीबोगरीब मामले की छानबीन में पुलिस जांच में जुटी है।

मजदूरी से शुरू हुई मोहब्बत, घर तोड़ गईःझांसी जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है जिसने भारतीय ग्रामीण समाज की पारम्परिक सोच को बदलकर रख दिया। यहां की एक 40 वर्षीय महिला, जो दो बेटों की मां और दो पोतों की दादी है, अपने पति, बेटे-बहुओं और पोतों को छोड़कर अपने 35 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गई। जाते-जाते वह घर में रखे 40 हजार रुपये और बहुओं के गहने भी ले उड़ी। करीब ढाई साल पहले वह अपने पति के साथ मजदूरी के लिए मध्यप्रदेश के भिंड-मुरैना इलाके में गयी थी। वहीं उसकी मुलाकात राठ तहसील के बिहुनी गांव के रहने वाले अमर सिंह प्रजापति से हुई। दोनों ही ईंट-भट्ठे पर काम करते थे। बातचीत धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई।

परिवार ने समझाया, मगर दिल नहीं मानाःमहिला के प्रेम संबंध की भनक उसके पति कामता प्रसाद और परिवार को लगी, तो उसे झांसी वापस घर लाया गया। पति ने समझाया, रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन महिला चोरी-छिपे प्रेमी से मोबाइल पर सम्पर्क में बनी रही। घर की बहुओं से भी बात छिपाने की कोशिश की गयी मगर उन्हें शक था।कामता प्रसाद ने बताया- मेरी शादी 25 साल पहले सुखवती से हुई थी। हमारे दो बेटे हैं। उनकी भी शादी हो चुकी है। दोनों बेटों का एक-एक बच्चा है।

इलाज के लिए घर वाले जब बाहर गये,मौका देख फरार हुईःकुछ दिन पहले पति और बेटे घर परिवार के एक सदस्य का उपचार कराने झांसी तो वह महिला घर में अकेली रह गई और मौका अच्छा देख प्रेमी के साथ निकल भागी। जाते समय बहुओं के जेवर और नकद रकम साफ कर गयी।

थाने में प्रेमी के खिलाफ मामलाःमहिला के पति कामता प्रसाद ने मऊरानीपुर थाने में पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। परिवार आर्थिक नुकसान से दुखी और महिला के इस कदम से सामाजिक तौर पर शर्मसार है।

Prev Article
पत्नी के साथ मारपीट करने वाले को उसकी ससुराल वालों ने पीट-पीट कर मार डाला
Next Article
कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर यूपी में सख्ती: नमूना जांच, बच्चों को देने के सम्बंध में गाइडलाइन

Articles you may like: