बुलंदशहरः प्यार की राह में बाधा बनी तीन साल की बेटी की मां ने हत्या कर दी गयी। आरोप है कि प्रेमी के साथ मिलकर एक महिला ने बेटी को मार डाला। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर इलाके की घटना है। शनिवार को पुलिस इस हत्या के मामले में उस महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम दिव्यांशी है। पिछले 1 अक्टूबर को उसकी मां सीमा उर्फ लाली ने उसके 'अपहरण' किये जाने की शिकायत नरौरा थाने में दर्ज कराई थी। उसने दावा किया था कि बेटी की हत्या करने के लिए लालत्रेस और उसके गिरोह ने लड़की को उठा लिया है।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू हुई। उसी दिन वहां की एक नहर से दिव्यांशी का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद जांच के दौरान पता चला कि सीमा ने अपने प्रेमी यतेंद्र के साथ मिलकर अपनी बेटी की हत्या कर दी।
बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में अपनी बेटी की हत्या करने की बात स्वीकार की है सीमा ने बताया कि सीमा पति की मृत्यु के बाद से ही प्रेमी यतेंद्र के साथ रहती थीं लेकिन वह काम पर जाती तो दिव्यांशी समस्या खड़ी कर देती थी। इसको लेकर सीमा के साथ उसके प्रेमी का लगभग रोज झगड़ा होता था ।
पुलिस का दावा है कि लालत्रेस नाम की एक महिला के साथ सीमा और उसके प्रेमी की अनबन थी।इसलिए दिव्यांशी की हत्या करके उसका दोष उन दोनों ने उस महिला पर मढ़ने की कोशिश की। सीमा और उसके प्रेमी ने लालत्रेस के खिलाफ शिकायत करने से पहले ही दिव्यांशी की हत्या कर दी । उसके बाद लड़की का शव वहां की नरौरा गंगा नहर में फेंक दिया गया।
पुलिस अधीक्षक का दावा है कि सीमा ने बताया कि दिव्यांशी उसके जीवन में 'बाधा' बन गई थी। इसलिए ही बेटी की हत्या करके नहर में फेंक दिया उसने। इस घटना की जांच चल रही है।