हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे पर आर्थिक धोखाधड़ी का आरोप

By रिनिका राय चौधरी, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Sep 24, 2025 17:03 IST

लखनऊः हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे पर गंभीर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जावेद हबीब और उनके बेटे अनस हबीब सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ थाने में एक शिकायत भी दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में अधिक पैसा कमाने का लालच देकर 150 से अधिक लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए। संभल थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

आरोप है कि जावेद हबीब और उनके बेटे ने सभी को बताया था कि फॉलिकल ग्लोबल कंपनी (FLC) में क्रिप्टोकरेंसी, जैसे बिटकॉइन और बाइनेंस कॉइन में निवेश करने पर वे 50-75 प्रतिशत तक लाभ कमा सकते हैं। इस संस्था को सामने रखकर वे लोगों से पैसे लेकर कंपनी के खाते में जमा करते थे। जब निवेशक अपना पैसा वापस मांगने पहुंचे तो वे कंपनी को बंद बताकर फरार हो गये।

पुलिस अधीक्षक केके विष्णोई ने कहा, 'कुछ लोगों ने हमारे पास आकर शिकायत की है कि जावेद हबीब, उनके बेटे अनस हबीब और अन्य लोगों ने फॉलिकल ग्लोबल कंपनी के नाम से उनसे लाखों रुपये हड़प लिए हैं। उन्होंने संभल के रॉयल पैलेस बैंक्वेट हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। वहां से उन्होंने सभी को एक साल के भीतर 50-75 प्रतिशत लाभ का वादा किया था। उनकी बात पर विश्वास करके लोगों ने बिटकॉइन और बाइनेंस कॉइन में निवेश किया था। जब निवेशक अपना पैसा वापस मांगने गये तो वे फरार हो गये।'

मोहम्मद हिलाल, रेहान, आमान, माजिद हुसैन और मोहम्मद नईम जैसे कई निवेशकों की शिकायत के आधार पर रायसत्ती थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, 2023 में जावेद हबीब और उनके बेटे ने संभल के रॉयल पैलेस बैंक्वेट हॉल में FLC के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। लगभग 150 लोग उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उनमें से कई लोगों ने लाभ की आशा में बड़ी रकम का निवेश किया था।

स समय निवेशकों ने कुछ पैसे सैफुल नाम के एक व्यक्ति के खाते में भेजे थे। उन्होंने उस समय खुद को कंपनी का निदेशक बताया था। एसपी विष्णोई ने इस घटना की जांच के लिए अतिरिक्त एसपी आलोक भाटी को निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया है कि अभियुक्तों ने अधिक लाभ का वादा करके निवेशकों से भारी मात्रा में धन हड़प लिया है।

Prev Article
वायरल वीडियो: मुठभेड़ में घायल डाकू ने महिला पुलिस अधिकारी के पैरों में गिरकर मांगी माफी
Next Article
कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर यूपी में सख्ती: नमूना जांच, बच्चों को देने के सम्बंध में गाइडलाइन

Articles you may like: