देश के पहाड़ी इलाकों में जैसे कश्मीर, मनाली आदि में जहां मौसम की पहली बर्फबारी ने ठंड की गुलाबी दस्तक दे दी है। वहीं पिछले कुछ समय लगातार हो रही बारिश के रुकने के साथ ही राजस्थान में भी उत्तर-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हो गयी हैं। इस वजह से राजस्थान में मौसम का मिजाज अब सर्द होने लगा है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिरोही का तापमान लुढ़कर 15.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है जो इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही है। उसी तरह से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, शेखावटी आदि क्षेत्रों का तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। दिन के समय धूप खिलने से तापमान का पारा थोड़ा ऊपर जाएगा लेकिन सुबह और शाम के वक्त उत्तरी हवाएं ठंड बनाए रखेंगी। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अलवर, सीकर, जयपुर, नागौर, चुरु और पिलानी समेत राज्य के अधिकांश शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा है। राज्य में सबसे कम तापमान सीकर में दर्ज किया गया, जहां का तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन आमतौर पर मौसम में सर्द हवाओं का असर भी जारी रहेगा। खास तौर पर ग्रामीण इलाकों को लेकर कहा जा रहा है कि वहां पंखे और कूलर बंद कर अब सर्दी के हल्के कपड़े निकालने का समय आ गया है।