बीएसएफ ने बाड़मेर में 2 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा, क्या था इनका मकसद?

बुधवार को जिले के ग्राम जानपालिया के पिलर संख्या 892 के पास सीमा सुरक्षा बलों के जवानों ने कुछ हलचल देखी। बीएसएफ की टीम ने तुरंत दो लोगों को घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया।

By Moumita Bhattacharya

Oct 09, 2025 13:42 IST

पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले में पाकिस्तानी नागरिकों के घुसपैठ करने की कोशिशों का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार (8 अक्तूबर) को जिले के सेड़वा थानांतर्गत ग्राम जानपालिया के पिलर संख्या 892 के पास सीमा सुरक्षा बलों (BSF) के जवानों ने कुछ हलचल देखी। बीएसएफ की टीम ने तुरंत एक्शन लिया और दो लोगों को घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों पाकिस्तानी नागरिक बताएं जा रहे हैं, जिनका नाम कान जी और उसका बेटा चमन है। बताया जाता है कि बीएसएफ ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

कौन हैं दोनों और क्या था मकसद?

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि कान जी (47) भील जाति का व्यक्ति है जो पाकिस्तान के थारपारकर क्षेत्र का रहने वाला है। उसका दावा है कि उसके रिश्तेदार भारत में रहते हैं, जिनसे मिलने वह भारत आया था। हालांकि पुलिस इस मामले की दूसरे दृष्टिकोण से भी पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि जब बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक व उसके बेटे को पुलिस को सौंप रही थी, तब बच्चा रोने लगा और उसने सिंधी भाषा में भूख लगने की बात बतायी। सुरक्षा एजेंसी ने बच्चे को खाना खिलाकर पानी पिलाया। इस बारे में एसपी नरेंद्र मीणा का कहना है कि पिछले कुछ समय से लगातार प्वाएंट जीरो से घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है।

Prev Article
राजस्थानः अंता विधानसभा उपचुनाव 11 नवम्बर को
Next Article
राजस्थानः अंता में पलट गई बाजी, उपचुनाव में कांग्रेस जीती, भाजपा दूसरे नंबर पर रही

Articles you may like: