पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले में पाकिस्तानी नागरिकों के घुसपैठ करने की कोशिशों का खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार (8 अक्तूबर) को जिले के सेड़वा थानांतर्गत ग्राम जानपालिया के पिलर संख्या 892 के पास सीमा सुरक्षा बलों (BSF) के जवानों ने कुछ हलचल देखी। बीएसएफ की टीम ने तुरंत एक्शन लिया और दो लोगों को घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों पाकिस्तानी नागरिक बताएं जा रहे हैं, जिनका नाम कान जी और उसका बेटा चमन है। बताया जाता है कि बीएसएफ ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
कौन हैं दोनों और क्या था मकसद?
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि कान जी (47) भील जाति का व्यक्ति है जो पाकिस्तान के थारपारकर क्षेत्र का रहने वाला है। उसका दावा है कि उसके रिश्तेदार भारत में रहते हैं, जिनसे मिलने वह भारत आया था। हालांकि पुलिस इस मामले की दूसरे दृष्टिकोण से भी पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि जब बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक व उसके बेटे को पुलिस को सौंप रही थी, तब बच्चा रोने लगा और उसने सिंधी भाषा में भूख लगने की बात बतायी। सुरक्षा एजेंसी ने बच्चे को खाना खिलाकर पानी पिलाया। इस बारे में एसपी नरेंद्र मीणा का कहना है कि पिछले कुछ समय से लगातार प्वाएंट जीरो से घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है।