राजस्थान के फलौदी में भीषण सड़क दुर्घटना : ट्रक से टकराई टेंपो ट्रैवलर, कई लोगों की गयी जान

मंदिर में दर्शन कर वापस लौटते समय रास्ते पर खड़ी एक ट्रक से श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रैवलर जाकर टकरा गयी। इस घटना में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Moumita Bhattacharya

Nov 02, 2025 21:28 IST

राजस्थान के जोधपुर जिले में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में दर्शन कर वापस लौटते समय रास्ते पर खड़ी एक ट्रक से श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रैवलर जाकर टकरा गयी। इस घटना में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गयी और 3 श्रद्धालु घायल हो गए।

राजस्थान के फलौदी के पुलिस सुपर कुन्दन कांवड़िया ने बताया कि सभी श्रद्धालु दुर्घटनास्थल से करीब 220 किलोमीटर दूर स्थित कोलायत मंदिर में दर्शन करने गए थे। रविवार की रात को वहीं से सभी श्रद्धालु टेम्पो ट्रैवलर में सवार होकर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि दुर्घटना में मारे गए सभी भक्त जोधपुर के फलौदी के निवासी ही बताए जाते हैं।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया था। बाद में उनको बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर करके जोधपुर के अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस की ओर से बताया गया है कि श्रद्धालुओं के टेम्पो की गति काफी तेज थी। टेम्पो तेज रफ्तार से जाकर एक ट्रक से जाकर टकरा गयी। इस घटना में दोनों गाड़ी ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और उसके कुछ देर के अंदर ही पुलिस भी पहुंच गयी। इसके साथ ही राहत व बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया। पुलिस मृतकों को चिह्नित करने की कोशिश कर रही है।

इस दुर्घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या टेम्पो ट्रैवलर की रफ्तार अत्यधिक तेज थी? क्या ड्राइवर को झपकी आने लगी थी? पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस मामले में सभी पक्षों को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी। फिलहाल प्राथमिक बचाव कार्य किया जा रहा है। बताया जाता है कि घटना की जांच के लिए इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा।

Prev Article
स्कूल छात्रा की रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप; टीचर पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप
Next Article
राजस्थानः अंता में पलट गई बाजी, उपचुनाव में कांग्रेस जीती, भाजपा दूसरे नंबर पर रही

Articles you may like: