वरिष्ठ IAS अधिकारी पर पत्नी ने लगाया हमला और प्रताड़ना का आरोप, FIR दर्ज

पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू

By श्वेता सिंह

Nov 11, 2025 19:28 IST

राजस्थान की नौकरशाही में मचा हड़कंप। महिला IAS ने पति पर मारपीट, अवैध बंदी, धमकी और विवाहेतर संबंधों के गंभीर आरोप लगाए। राजस्थान की नौकरशाही में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, जहां एक वरिष्ठ महिला IAS अधिकारी ने अपने पति, जो स्वयं भी IAS अधिकारी हैं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 7 नवंबर को पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में महिला अधिकारी ने अपने पति पर शारीरिक हिंसा, अवैध बंदी, हथियार से धमकाने, विवाहेतर संबंध और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका पति अक्सर शराब पीता था और उन्हें जबर्दस्ती तलाक देने के लिए धमकाता था।

शिकायत में लगाए गए आरोप

महिला IAS अधिकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच विवाद कई वर्षों से चल रहा है। उन्होंने बताया कि जब वे IAS की तैयारी कर रही थीं, उस समय उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे। इसी दौरान उनके पति ने भावनात्मक दबाव डालकर शादी के लिए मजबूर किया। महिला अधिकारी का आरोप है कि उनके पति ने अपने कैडर की जानकारी गलत बताकर राजस्थान में पोस्टिंग ली।

2018 में बेटी के जन्म के बाद बढ़ा उत्पीड़न

शिकायत में कहा गया है कि 2018 में IVF के माध्यम से बेटी के जन्म के बाद पति का व्यवहार और अधिक हिंसक हो गया। उन्होंने गला घोंटने और मारपीट की कई घटनाओं का उल्लेख किया। महिला IAS अधिकारी का कहना है कि सुरक्षा के लिए वे अक्सर दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ रहने लगीं, यहां तक कि मातृत्व अवकाश के दौरान भी। उन्होंने अपने पति पर जैसलमेर और भीलवाड़ा में पोस्टिंग के दौरान विवाहेतर संबंधों के भी आरोप लगाए जिनकी चर्चा स्थानीय मीडिया में भी हुई थी।

14 और 15 अक्टूबर की गंभीर घटना

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, महिला अधिकारी ने आरोप लगाया कि 14 और 15 अक्टूबर को उनके पति ने तलाक की धमकी देने के बाद उनका और बेटी का अपहरण किया और उन्हें एक घंटे तक बंदी बनाकर रखा। इस दौरान उसने पिस्तौल दिखाई, फोन छीन लिया और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके पति ने जासूसी कैमरे और फोन ट्रैकिंग के जरिए उनकी निजता भंग की और ब्लैकमेल करने की कोशिश की।

पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू

पुलिस ने महिला IAS अधिकारी की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, आरोप बेहद गंभीर हैं और पुलिस साक्ष्य इकट्ठा करने तथा गवाहों से पूछताछ में जुटी है।

Prev Article
लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने अग्रिम एविएशन बेस की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की
Next Article
राजस्थानः अंता में पलट गई बाजी, उपचुनाव में कांग्रेस जीती, भाजपा दूसरे नंबर पर रही

Articles you may like: