एमबीबीएस की छात्रा ने किया सुसाइड, कुछ समय पहले मां का हुआ था निधन, जांच में जुटी पुलिस

By लखन भारती

Oct 25, 2025 13:41 IST

राजस्थान में पिछले कई दिनों से खुदकशी के मामले सामने आते जा रहे हैं। पूरे राज्य में पिछले 10 दिनों 5 लोगों के खुदकशी के मामले सामने आएं हैं। फिलहाल ताजा रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कोटा में एमबीबीएस की एक छात्रा द्वारा खुदकशी का मामला सामने आया है। दिल दहला देने वाला मामला आकाशवाणी परिसर स्थित आवास में घटी। मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की MBBS छात्रा प्राची मीणा(21) ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राची अपने परिवार के साथ कोटा के आकाशवाणी परिसर स्थित सरकारी आवास में रहती थी। इस घटना ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। नयापुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि प्राची परीक्षा में कम अंक आने के कारण तनाव में थी।


पिता के सपनों को तोड़ गई प्राची

प्राची के पिता कमल मीणा आकाशवाणी, झालावाड़ में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी का निधन कुछ साल पहले हो चुका है। तब से कमल अकेले ही अपने तीन बच्चों की परवरिश कर रहे थे। हर दिन ड्यूटी के बाद वह अपने बच्चों के पास कोटा लौटते थे। प्राची पढ़ाई में बहुत होशियार थी लेकिन हाल की परीक्षा में कम अंक आने से वह मानसिक दबाव में थी। इस तनाव को वह सहन नहीं कर सकी और उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की खबर मिलते ही कमल मीणा सदमे में हैं। उनके सहकर्मी और स्टाफ उन्हें सांत्वना देने MBS अस्पताल पहुंचे।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और पड़ोसियों ने प्राची को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। नयापुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि प्राची के इस कदम के पीछे और कौन से कारण हो सकते हैं।

समाज के लिए एक चेतावनी

कमल मीणा के सहकर्मी रामनारायण मीणा ने बताया कि प्राची की मृत्यु न केवल एक परिवार के लिए दुखद है, बल्कि यह समाज के लिए भी एक बड़ा सवाल है। पढ़ाई का दबाव बच्चों को इस हद तक तनाव में ला रहा है कि वे अपनी जिंदगी तक खत्म कर रहे हैं। यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है कि बच्चों पर बढ़ते दबाव को कैसे कम किया जाए।

लगभग 10 दिन पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी थी। जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतकों की पहचान 63 वर्षीय रूपेंद्र शर्मा, उनकी 58 वर्षीय पत्नी सुशीला शर्म और 32 वर्षीय बेटे पुलकित शर्म के रूप में हुई थी। पुलिस के अनुसार, यह परिवार 2008 से ही भाइयों से अलग होकर किराए के मकान में रह रहे थे। सुसाइड नोट से वित्तीय तंगी और पारिवारिक तनाव के संकेत मिले हैं, जिसकी जांच जारी है।

दो दिन पहले राजस्थान के एक व्यक्ति ससुराल वालों से तंग खुदकशी कर ली थी। हालांकि खुदकशी को मामला हरियाणा का है लेकिन खुदकशी करने वाला व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला था। हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव कालूपुर में एक युवक ने अपने ससुराल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राकेश के रूप में हुई है, जो राजस्थान के भादरा का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसीपी राजपाल ने बताया कि राजस्थान के भादरा निवासी राकेश ने अपनी ससुराल में जहरीला पदार्थ खाया था। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। नौ साल पहले सोनीपत के कालूपुर गांव की पूजा से प्रेम विवाह किया था। दोनों की पहले दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदली और फिर शादी तक पहुंची। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से दंपति के बीच घरेलू विवाद चल रहा था।

Prev Article
राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना, मां ने 3 मासूम बच्चों को पानी में फेंककर मार डाला, फिर कर ली खुदकुशी
Next Article
राजस्थानः अंता में पलट गई बाजी, उपचुनाव में कांग्रेस जीती, भाजपा दूसरे नंबर पर रही

Articles you may like: