राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना, मां ने 3 मासूम बच्चों को पानी में फेंककर मार डाला, फिर कर ली खुदकुशी

By लखन भारती

Oct 24, 2025 18:56 IST

राजस्थान के बालोतरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मेडिकल कारोबारी की पत्नी ने अपने तीन मसूम बच्चों को जलाशय (एक तरह का तालाब) में फेंककर उनकी हत्या कर दी। इसके उसने खुद पानी में कूदकर खुदकुशी कर ली। यह घटना जसोल थाना इलाके के टापरा स्थित पनौतरी नाडी की है। घटना बीती रात की है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। सुबह तीनों बच्चों के साथ मां के शव को पानी में तैरता हुआ पाया गया।

खेत में बने घर में परिवार के साथ रहती थी ममता

सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चारों के शवों को पानी से बाहर निकाला। बालोतरा डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा ने बताया कि 32 साल की ममता पत्नी अणदाराम टापरा गांव से 3 किलोमीटर दूर पनौतरी नाडी के पास खेत में बने घर के अपने परिवार के साथ 10 दिन से रह रही थी। महिला फसल कटाई के लिए अपनी सास और दादी सास के साथ वहां गई थी।


आधी रात को तीनों बच्चों को फेंका, फिर खुदकुशी कर ली

डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में कई चीजे सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार रात को घर के सभी सदस्य सो गए थे। रात के करीब 11:30 बजे ममता, 7 साल के बेटे नवीन, 4 साल के रूगाराम, 6 महीने की बेटी मानवी को जलाशय के पास ले गई। उसने बारी-बारी तीनों बच्चों को जलाशय में फेंक दिया। इसके बाद वह खुद भी जलाशय में कूद गई।

सुबह सास ने देखा चारों का शव

गुरुवार की सुबह जब ममता की सास ने बहु और बच्चों को नहीं देखा तो उसने चारों की तलाश शुरू की। जब खेत में बने जलाशय के पास पहुंची तो उसे बहु के चप्पल जलाशय के बाहर मिले। जलाशय में झांककर उसने देखा तो चारों के शव पानी में तैरते हुए मिले।

पुलिस जांच में जुटी

शवों के देखने के बाद सास ने आसपास के लोगों को इस बारे में जानकारी दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा और जसोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को टांके से निकालने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। शुरुआती जांच में पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Prev Article
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जैसलमेर में आर्मी कमांडर्स सम्मेलन में भाग लिया
Next Article
राजस्थानः अंता में पलट गई बाजी, उपचुनाव में कांग्रेस जीती, भाजपा दूसरे नंबर पर रही

Articles you may like: