जैसलमेर के बाद बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, जिंदा जलकर हुई 4 दोस्तों की मौत

ट्रेलर से टक्कर होते ही स्कॉर्पियो गाड़ी में आग पकड़ ली। आग इतनी तेज थी कि गाड़ी में सवार किसी को भी बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

By Moumita Bhattacharya

Oct 16, 2025 15:33 IST

राजस्थान के जैसलमेर के बाद अब बाड़मेर एक बार फिर से भीषण सड़क हादसे का साक्षी बना। गुरुवार को बाड़मेर में ट्रेलर और स्कॉर्पियो के बीच हुई सीधी टक्कर के बाद गाड़ी में आग लग गयी। बताया जाता है कि इस हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी में सवाल 4 दोस्तों की मौत जिंदा जलने से हो गयी। हालांकि इसमें एक अन्य व्यक्ति गंभीर से झुलसकर घायल बताया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात को करीब 2.30 बजे की बतायी जाती है। घटना सिणधरी थाना इलाके की हुई। बताया जाता है कि ट्रेलर से टक्कर होते ही स्कॉर्पियो गाड़ी में आग पकड़ ली। आग इतनी तेज थी कि गाड़ी में सवार किसी को भी बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार 5 दोस्त स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर किसी काम से बाहर गए थे। देर रात को वे अपने घर लौट रहे थे। घर से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर यह दर्दनाक हादसा हो गया।

इस हादसे में झुलसकर गंभीर रूप से घायल एक युवक की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। मरने वालों की पहचान मोहन सिंह, शंभू सिंह, पंचाराम देवासी और प्रकाश के रूप में हुई है। सभी मृतक 20 से 30 साल की आयुवर्ग के बताए जाते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो के साथ ट्रेलर की हुई टक्कर के बाद ट्रेलर में भी हल्की आग लग गयी जिसे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काबू कर लिया। इस दुर्घटना के बाद हाईवे को कुछ समय के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। लगभग 1 घंटे बाद दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को किनारे हटाकर ट्रैफिक को फिर से चालू कराया गया। शवों का पोस्टमार्टम बाड़मेर जिला अस्पताल में किया गया।

गौरतलब है कि 1 दिन पहले ही जैसलमेर से जोधपुर जा रही एसी स्लीपर बस में आग लग जाने की वजह से बस में सवार 20 लोग जिंदा जल गए। इस घटना में कई बस यात्री 70 प्रतिशत तक झुलस गए जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या इंजन के अत्यधिक गर्म हो जाने की वजह से ही यह घटना घटी। जैसलमेर से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर ही यह दुर्घटना घटी बतायी जाती है।

Prev Article
जैसलमेर से जोधपुर जा रही AC स्लीपर बस बीच सड़क पर धु-धुकर जल उठी, 20 यात्री जिंदा जले
Next Article
राजस्थानः अंता में पलट गई बाजी, उपचुनाव में कांग्रेस जीती, भाजपा दूसरे नंबर पर रही

Articles you may like: