छात्रों ने परीक्षा दी 100 अंकों की , नंबर मिले 120, इंजीनियरिंग कॉलेज के नतीजों पर विवाद

राजस्थान के जोधपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं हुईं। नतीजों को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

By Devdeep Chakraborty, Posted by: Shweta Singh

Oct 12, 2025 00:58 IST

परीक्षा 100 अंकों की थी। ज्यादातर छात्रों को उसमें 120 अंक मिले हैं। राजस्थान के जोधपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षा परिणामों को लेकर हंगामा मचा हुआ है। क्या ये परिणाम तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से आए हैं? छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को इसकी सूचना दी। कॉलेज ने तुरंत परिणाम रद्द कर दिए।

पिछले गुरुवार को राजस्थान के जोधपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा हुई। उस परीक्षा के नतीजे कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए। नतीजे देखकर छात्र हैरान रह गए। कई उम्मीदवारों को 100 अंकों की परीक्षा में 120 अंक मिले। ऐसा कैसे हुआ? जैसे ही यह मामला सामने आया, कॉलेज प्रशासन ने नतीजे रद्द कर दिए।

हालांकि कॉलेज प्रशासन ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है कि ऐसे 'गलत' नतीजे कैसे प्रकाशित हुए लेकिन कॉलेज के छात्रों का दावा है कि ऐसी गलतियां नई नहीं हैं।इससे पहले भी कॉलेज के खिलाफ गलत परीक्षा अंक और प्रमाणपत्र जारी करने की शिकायतें की गई थीं।

Prev Article
महिला ISI एजेंट के हनी ट्रैप में फंसकर सेना की जानकारी कर दी लीक, राजस्थान से गिरफ्तार
Next Article
राजस्थानः अंता में पलट गई बाजी, उपचुनाव में कांग्रेस जीती, भाजपा दूसरे नंबर पर रही

Articles you may like: