जैसलमेर, कुर्नूल के बाद अब राजस्थान का जयपुर। इस बार भी चलते बस में आग लगने से दो मजदूर जलकर मर गए। कम से कम 12 मजदूर झुलसे हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों से खबर है कि मंगलवार सुबह जयपुर के मनोहरपुर इलाके के टोडी गाँव के पास एक दुर्घटना हुई। एक बस में कई मजदूरों को सवार करके स्थानीय ईंट-भट्टी में काम के लिए ले जाया जा रही थी। सड़क के ऊपर से गुजरती बिजली की हाई टेंशन तार बस की छत से टकरा गई। इससे बस में आग लग गई। स्थानीय लोग आग लगी बस से मजदूरों को बाहर निकाला। इनमें से दो मजदूरों की मौत हो गई। कम से कम 12 लोग झुलसे हुए हैं।
घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि जयपुर-दिल्ली सड़क से बस ईंट भट्टी की ओर जा रही थी। उस सड़क का एक हिस्सा काफी ऊँचा है। सड़क के ऊपर बिजली की हाई वोल्टेज लाइन गई हुई है। वह तार बस की छत से किसी तरह टकरा गई। इससे बस में आग लग गई।
पुलिस ने आगे बताया कि बस के ज्यादातर कामगार उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। हादसे की खबर मिलने के तुरंत बाद मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और कामगारों को शाहपुरा अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। वहां से आग में झुलसे कामगारों को जयपुर के अस्पताल भेजा गया।