11 हजार वोल्ट के तार से लगने पर बस में भयंकर आग, जयपुर में दो मजदूरों की झुलस कर मृत्यु

By शमीक घोष, Posted by: लखन भारती

Oct 28, 2025 14:13 IST

जैसलमेर, कुर्नूल के बाद अब राजस्थान का जयपुर। इस बार भी चलते बस में आग लगने से दो मजदूर जलकर मर गए। कम से कम 12 मजदूर झुलसे हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर है।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों से खबर है कि मंगलवार सुबह जयपुर के मनोहरपुर इलाके के टोडी गाँव के पास एक दुर्घटना हुई। एक बस में कई मजदूरों को सवार करके स्थानीय ईंट-भट्टी में काम के लिए ले जाया जा रही थी। सड़क के ऊपर से गुजरती बिजली की हाई टेंशन तार बस की छत से टकरा गई। इससे बस में आग लग गई। स्थानीय लोग आग लगी बस से मजदूरों को बाहर निकाला। इनमें से दो मजदूरों की मौत हो गई। कम से कम 12 लोग झुलसे हुए हैं।

घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि जयपुर-दिल्ली सड़क से बस ईंट भट्टी की ओर जा रही थी। उस सड़क का एक हिस्सा काफी ऊँचा है। सड़क के ऊपर बिजली की हाई वोल्टेज लाइन गई हुई है। वह तार बस की छत से किसी तरह टकरा गई। इससे बस में आग लग गई।


पुलिस ने आगे बताया कि बस के ज्यादातर कामगार उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। हादसे की खबर मिलने के तुरंत बाद मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और कामगारों को शाहपुरा अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। वहां से आग में झुलसे कामगारों को जयपुर के अस्पताल भेजा गया।

Prev Article
कभी ड्यूटी नहीं, फिर भी 37.54 लाख का वेतन...राजस्थान IT विभाग में घोटाला, अधिकारी की पत्नी पर फर्जीवाड़े का आरोप
Next Article
राजस्थानः अंता में पलट गई बाजी, उपचुनाव में कांग्रेस जीती, भाजपा दूसरे नंबर पर रही

Articles you may like: