पंजाब बॉर्डर पर 6 किलो हेरोइन बरामद

By प्रियंका कानू

Dec 07, 2025 15:33 IST

चंडीगढ़: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीेएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो अलग-अलग तलाशी अभियानों में 6 किलोग्राम से अधिक हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

इनमें से एक घटना अमृतसर में हुई। पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार, बीेएसएफ के जवानों ने शनिवार रात एक ड्रोन को देखे जाने के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया और दाओके गांव के पास एक खेत से 12 पैकेट हेरोइन बरामद किए जिसका कुल वजन 6.638 किलोग्राम है।

एक अन्य अभियान में जो फिरोजपुर के सीमा क्षेत्र में चलाया गया, बीेएसएफ कर्मियों ने गांधू किलचा गांव के पास कृषि भूमि से चार राउंड के साथ एक पिस्तौल भी बरामद की।

Prev Article
चाय बागान में मिला प्रवासी मज़दूर के बेटे का क्षत-विक्षत शव, बच्चे को उठा ले गया था तेंदुआ
Next Article
उत्तराखंड के पौड़ी में फैला तेंदुए का डर, शिक्षा विभाग ने लिया ऑनलाइन कक्षाएं करवाने का फैसला

Articles you may like: