मेसी को सचिन तेंदुलकर ने दी 10 नंबर जर्सी
G.O.A.T. इंडिया टूर के दूसरे दिन स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी मुंबई में पहुंचे जहां वानखेड़े स्टेडियम में उनके साथ मंच साझा किया सचिन तेंदुलकरने। मेसी के मैदान में पहुंचने के लगभग 30 मिनट बाद ही 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर भी मैदान में दाखिल हुए। सचिन ने मेसी को अपना 10 नंबर जर्सी तो मेसी ने सचिन को विश्वकप का फुटबॉल उपहार में दी।
By Moumita Bhattacharya
Dec 14, 2025 22:56 IST