दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। चौथी पारी में 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत मात्र 93 रन पर ऑल आउट हो गया। छह बल्लेबाज तो एक रन में ही आउट हो गए। साइमन हार्मर और केशव महाराज की स्पिन के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह ढेर हो गए। हालांकि इसी पिच पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने जुझारू अर्धशतक जमाकर सबका ध्यान खींचा। अब भारतीय बल्लेबाज़ों को पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने खास सलाह दी है। उन्होंने बताया कि ऐसे विकेट पर फुटवर्क और एक खास शॉट पर ध्यान देना चाहिए।
चेतेश्वर पुजारा ने क्या कहा?
ईडन टेस्ट की कठिन पिच पर भारतीय बल्लेबाज लगभग असहाय नजर आए। चोट के कारण शुभमन गिल भी नहीं खेल सके। लेकिन ऐसे मुश्किल विकेटों पर भारत को कई बार संकट से निकालने वाले पुजारा ने इस बार युवा बल्लेबाजों को खास सुझाव दिए। चल रहे वर्ष में संन्यास लेने वाले पुजारा ने कहा, "भारतीय टीम के लिए यह बहुत बड़ी हार है। लेकिन ऐसी पिचों पर भी रन बनाने का तरीका खोजना होगा। अगर भविष्य में ज्यादातर मैच इसी तरह की पिचों पर हों, तो फिर क्या होगा?"
स्पिनरों का सामना करने के लिए उन्होंने सही फुटवर्क पर ज़ोर दिया और बताया कि गेंदबाज़ों पर दबाव बनाकर ही सफलता मिलेगी। उन्होंने यह बात टीम मीटिंग में भी उठाने की सलाह दी।
भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज़ों में से एक पुजारा ने कहा, "बैटिंग कोच को भी इस बारे में खिलाड़ियों से बात करनी चाहिए। पैरों का सही इस्तेमाल करते हुए स्विप शॉट खेलने की ओर झुकना होगा। ऐसी पिच पर थोड़ा आक्रामक खेलना पड़ेगा। गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना ज़रूरी है जो इस मैच में भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाए।"
अब पुजारा की सलाह सुनकर टीम किस तरह वापसी करती है, यह देखना दिलचस्प होगा।