सुपरओवर में जीता बांग्लादेश, राइजिंग स्टार्स एशिया कप के फाइनल में जाने से चूका भारत

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती.

Nov 21, 2025 21:17 IST

भारत और बांग्लादेश की ए टीमों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। बांग्लादेश ए ने हालांकि, सुपर ओवर में मैच जीतकर राइजिंग स्टार्स एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

बांग्लादेश ए टीम ने सेमीफाइनल में भारत ए को हराकर राइजिंग स्टार्स एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं और मैच का नतीजा सुपर ओवर में जाकर निकला। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बांग्लादेश ए ने हबिबुर रहमान के अर्धशतक और एसएम महरोब की 18 गेंदों पर एक चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में टीम लगातार विकेट गंवाती रही।

भारत को आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे और हर्ष दुबे ने शॉट लगाया जिस पर भारत ने दो रन चुराने की कोशिश की। बांग्लादेश ए टीम आसानी से मैच जीत रही थी, लेकिन कप्तान और विकेट कीपर अकबर अली ने रन आउट करने की कोशिश में गेंद को स्टंप्स की तरफ थ्रो किया। गेंद स्टंप्स को मिस करके ऑफ साइड की तरफ गई जिससे हर्ष और नेहल वढेरा ने तीन रन जुटाए। इस तरह भारत का स्कोर भी 20 ओवर की समाप्ति के बाद छह विकेट पर 194 रन हो गया। बांग्लादेश कप्तान की गलती से मैच टाई हो गया और अब नतीजे के लिए सुपर ओवर का इंतजार करना पड़ा।

भारतीय टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक सुनहरा अवसर था। भारत की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए कप्तान जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह उतरे। आश्चर्य की बात यह रही कि विस्टफोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया। बांग्लादेश के लिए रिपोन गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर जितेश को बोल्ड कर दिया। इसके बाद आशुतोष शर्मा उतरे, लेकिन अगली ही गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के चक्कर में वह भी कैच आउट हो गए।

इस तरह भारत सुपर ओवर में पूरे छह गेंद भी नहीं खेल सका और एक भी रन नहीं बना पाया। बांग्लादेश को सुपर ओवर में एक रन की जरूरत थी। सुयष शर्मा की गेंद पर यासिर अली ने बड़ा शॉट खेला और रमनदीप ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा। अब बांग्लादेश ने भी एक विकेट गंवा दिया था। फिर अकबर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन सुयष ने वाइड गेंद फेंकी और बांग्लादेश फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

Prev Article
गांगुली ने नंबर-3 पर सुंदर को भेजने पर सवाल उठाए, बोले-टेस्ट में नंबर-3 पर सिर्फ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज; वॉशिंगटन लंबे समय के विकल्प
Next Article
गंभीर चोट, पूरे साल के लिए अनिश्चित शशुभमन, विश्व कप से पहले दबाव में भारत

Articles you may like: