गांगुली ने नंबर-3 पर सुंदर को भेजने पर सवाल उठाए, बोले-टेस्ट में नंबर-3 पर सिर्फ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज; वॉशिंगटन लंबे समय के विकल्प

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती.

Nov 21, 2025 20:55 IST

पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज उतारने चाहिए।

उनके मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर,भले ही एक उपयोगी ऑलराउंडर हो, लेकिन लंबे समय में यह महत्वपूर्ण बल्लेबाजी स्थान उनके लिए सही नहीं है।

सुंदर पहले टेस्ट में 29 और 31 रन बनाए थे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सुंदर ने 29 और 31 रन बनाए थे। भारत यह मैच 30 रन से हार गया और सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया। गांगुली ने कहा कि नंबर-3 जैसी अहम पोजीशन दुनिया के सभी देशों में चुनौतीपूर्ण होती है।

उन्होंने कहा,'सुंदर अच्छे क्रिकेटर हैं। बॉलिंग भी करते हैं और बैटिंग भी, लेकिन मैं आश्वस्त नहीं हूं कि टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक नंबर-3 उनकी सही जगह है।' इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड जैसी जगहों पर नंबर-3 पर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ही खेलना चाहिए।

गांगुली ने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम (गंभीर) को इस पर ध्यान देना होगा कि टीम का टॉ ऑर्डर हमेशा विशेषज्ञ खिलाड़ियों से भरा हो।

Prev Article
दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर के खिलाफ कोविड दवाओं के मामले को खारिज किया
Next Article
गंभीर चोट, पूरे साल के लिए अनिश्चित शशुभमन, विश्व कप से पहले दबाव में भारत

Articles you may like: