द्रविड़ की जगह अब राजस्थान रॉयल्स के नए कोच बने कुमार संगाकारा

श्रीलंका के इस पूर्व क्रिकेटर को 2026 के IPL में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालने का जिम्मा मिला है।

By सौम्यदीप दे, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 17, 2025 16:42 IST

आईपीएल की नीलामी से पहले ही टीमों ने बड़े चौंकाने वाले फैसले लिए। रसेल से लेकर डू प्लेसी तक, कई स्टार खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने छोड़ दिया। सबसे बड़ा झटका ट्रेड डील में रविंद्र जडेजा का राजस्थान रॉयल्स में शामिल होना था। अब RR कैंप ने बड़ा ऐलान किया। आगामी IPL से पहले राजस्थान के हेड कोच बने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा।

अगस्त महीने में RR के हेड कोच पद से राहुल द्रविड़ ने इस्तीफा दे दिया था। अब उनके पद में संगकारा ने कदम रखा। सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने इसे औपचारिक रूप से घोषित किया।

राजस्थान रॉयल्स के साथ लंबा जुड़ाव

राजस्थान रॉयल्स के साथ लंबे समय से जुड़े संगाकारा 2021 से इस फ्रेंचाइजी के क्रिकेट डायरेक्टर के पद पर हैं। अब जिम्मेदारी और बढ़ गई है क्योंकि उन्हें क्रिकेट डायरेक्टर के पद से भी हटाया नहीं जा रहा, इसलिए जुड़ी हुई जिम्मेदारी निभाने का चुनौतीपूर्ण कार्य संगाकारा के सामने है।

कोचिंग का अनुभव और लक्ष्य

यह पहला अनुभव नहीं है। 2021 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच रहे इस पूर्व क्रिकेटर के कोचिंग में टीम दो बार प्ले-ऑफ तक पहुंची थी। लेकिन पिछले सीजन में IPL में द्रविड़ के कोचिंग में राजस्थान पूरी तरह असफल रहा। अब टीम को ट्रैक पर लाना ही संगाकारा का लक्ष्य है।

संगाकारा का संदेश

नई जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा: "हम IPL जीतना चाहते हैं, यह लक्ष्य कभी नहीं बदला। मेरे लिए खिलाड़ियों के साथ संवाद बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। हर मैच में समान उत्साह और महत्व के साथ खेलना चाहिए। कभी-कभी बाहर से कोई स्थिति देखकर चिंता होती है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता।"

RR कैंप ने कोचिंग स्टाफ में भी कई बदलाव किए हैं। हालांकि, संजू टीम छोड़ने के बाद कप्तान कौन होंगे, इस दिशा पर क्रिकेटप्रेमियों की नजरें टिकी हुई हैं।

Prev Article
कठिन पिच पर कैसे मिलेगी सफलता? ईडन में हार के बाद राहुल–पंत को पुजारा की सलाह
Next Article
गंभीर चोट, पूरे साल के लिए अनिश्चित शशुभमन, विश्व कप से पहले दबाव में भारत

Articles you may like: